Multibagger Stock: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 50 हजार से बनाए एक करोड़ 25 लाख, 9 बार बोनस शेयर का दिया तोहफा

Multibagger Stock: ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी एक कंपनी जिसका नाम संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल है इस कंपनी में जिस व्यक्ति ने लंबे समय के लिए निवेश किया है उन सभी निवेशकों को इस कंपनी ने मालामाल कर दिया है। संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने साल 2000 से लेकर अब तक नौ बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। 

शावर्धन मदरसन इंटरनेशनल स्टॉक एक मल्टीबैगर स्टॉक है इस स्टॉक में पिछले 15 सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है जी हां दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि जिस व्यक्ति ने आज से 15 साल पहले इस कंपनी में 50 हजार डाले होंगे आज उसके 1 करोड़ 25 लख रुपए हो गए होंगे।

एक साल में कंपनी के शेयरों में 90% का उछाल

Samvardhana Motherson International कंपनी के शेरों ने पिछले 1 साल में 90% तक का रिटर्न दिया है ऑटो इंडस्ट्रीज से जुड़ी इस कंपनी का शेयर 31 मई 2023 को 79 रुपए पर था जो की 31 मई 2024 तक इस कंपनी के शेर का भाव लगभग 150 रुपए पर चल रहा है पिछले 6 महीना में इस कंपनी ने 65% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है आपको बता दें कि यह शेर अपने 52 हफ्तों के सबसे हाई लेवल 156 रुपए नया हाई बनाया है। और कंपनी के 52 वीक का सबसे लो 78 रुपए 35 पैसे है।

इसे भी पढ़ें:  100 रुपए से कम वाले यह 5 Panny Stock बना सकते हैं लखपति, जान लिजिए नाम

MMTC Share News: रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा यह शेयर, 5 दिनों में ₹42 से हुआ 62 रुपए

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल कंपनी ने पिछले 1 वर्ष में 90% का रिटर्न दिया है निवेशक मालामाल हो गए हैं और इस कंपनी के शेयरों में निवेशक काफी रुचि ले रहे हैं।

ऐसे बने 50 हजार से एक करोड़ 25 लाख

निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने पिछले 15 सालों में अपने निवेशकों को 9 बार बोनस शेयर दिए हैं। इसका मतलब है कि अगर आपने 2009 में कंपनी के शेयरों में 50 हजार रुपये का निवेश किया होता, तो आज आपके पास 1.25 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कीमत के शेयर होते। इसके बारे में आगे विस्तार से बता रहे हैं-

2009 में निवेश का गणित:

29 मई 2009 को शेयर की कीमत: ₹6.80 प्रति शेयर

50 हजार रुपये में खरीदे गए शेयर: 7352 (50000 / 6.80) बोनस शेयर: 6 बार (अक्टूबर 2012, दिसंबर 2013, जुलाई 2015, जुलाई 2017, अक्टूबर 2018 और अक्टूबर 2022) बोनस अनुपात: 1:2 (हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर)

कुल शेयरों की संख्या में वृद्धि: बोनस शेयरों के बाद कुल शेयर: 83743 (14704 x (1 + 1 + 1/2 + 1/2 + 1/2 + 1/2)) वर्तमान मूल्य: 31 मई 2024 को शेयर की कीमत: ₹152.25 प्रति शेयर

कुल शेयरों का वर्तमान मूल्य: ₹1.25 करोड़ (83743 x 152.25)

इसे भी पढ़ें:  Jio Financial के शेयरों में 1 महीने में 24% का उछाल, Nifty Next 50 इंडेक्स में हो सकता है शामिल

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल उन निवेशकों के लिए एक शानदार कंपनी रही है जिन्होंने धैर्य रखा और लंबी अवधि के लिए निवेश किया। कंपनी ने न केवल नियमित रूप से लाभांश का भुगतान किया है, बल्कि बोनस शेयर भी दिए हैं, जिससे निवेशकों की संपत्ति में कई गुना वृद्धि हुई है। यह कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है जो लंबी अवधि के लिए धन बनाने के लिए निवेश करना चाहते हैं।

Jio Financial के शेयरों में 1 महीने में 24% का उछाल, Nifty Next 50 इंडेक्स में हो सकता है शामिल

ऐसे ही शेयर बाजार की पाल-पाल की खबरों के साथ बने रहने के लिए पढ़ते रहिए एवं इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं।

Leave a Comment