FMCG

आरती इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस टारगेट | Aarti Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025 to 2030

3.7/5 - (4 votes)

Aarti Industries Share Price Target : नमस्कार दोस्तों ! आज हम भारत की एक बहुराष्ट्रीय रासायनिक कंपनी के बारे में चर्चा करने बाले है , आज के आर्टिकल में हम आरती इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस टारगेट से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवालों के जबाब देगें हम आपको बताएंगे की आपको किस समय इस कम्पनी में पैसा निवेश करना है और किस टारगेट के लिये अपना पैसा होल्ड करके रखना है।

अगर आप शेयर मार्केट के बारे में जानने में रुचि रखते या फिर आरती इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानकरी चाहते है तो आपके लिये यह आर्टिकल बेहद ही महत्वपूर्ण होने बाला है क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप सुनिश्चित हो जाएंगे कि इस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करना है या नही, तो ज्यादा देर न करते हुए सबसे पहले हम कंपनी के बारे में कुछ बेसिक जानकारी लेते है।

Aarti Industries Company Details in Hindi

Aarti Industries Share price Target : आरती इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक भारतीय बहराष्ट्रीय रासायनिक कंपनी है कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में है। यह वैश्विक पहुंच का साथ विशेष रसायन और फार्मास्यूटिकल्स का एक अग्रणी भारतीय निर्माता है।

श्री चंद्रकांत गोगरी आरती ग्रुप, ऑफ इंडस्ट्रीज के संस्थापक हैं। उन्होंने कंपनी की शुरुआत एक छोटी सी इकाई से की और उसे आज एक अग्रणी उद्यम तक ले गए। उनके पास यूडीसीटी से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री है।

1Company NameAarti Industries Ltd (आरती इंडस्ट्रीज लिमिटेड)
2NSE SineAARTIND
3मुख्यालयमुंबई महाराष्ट्र
4मालिक का नामश्री चन्दकान्त गोगरी
5Market Cap16.96TCr
6P/E Ratio31.10
7Div Yield0.53%
8CMP466.30 (10/08/2023)
952w High924
1052w Low445
11CDP ScoreB
12उत्पादकेमिकल
13Year Range445 से 924 तक

Aarti Industries Share Price Target 2023 to 2030

Aarti Industries Share Price Target Next 10 Year’s भारत में आरती इंडस्ट्रीज लिमिटेड केमिकल और फार्मासिटीकल सेक्टर की एक जानी-मानी कंपनी है जहां पर अधिक से अधिक उत्पादन कंपनी का केमिकल सेक्टर से आता है और कमाई भी केमिकल सेक्टर से अधिक आती है।

फार्मासिटीकल क्षेत्रों में भी कंपनी ने अपने अच्छे कदम बरकरार रखते हुए ग्लोबली ली अच्छी खासी मार्केटिंग के साथ रिवेन्यू फार्मा सेक्टर में भी जनरेट करने लगी है वही केमिकल सेक्टर से 80% की कमाई होती है तो फार्मा में क्षेत्र से 20% से होती है लेकिन शुरुआत की है भविष्य में इसके बढ़ने आसार हैं।

Also Read – Alok Industries Share Price Target

कंपनी के कारोबार को ध्यान में रखते हुए हमारी रिसर्च टीम ने Aarti Industries Share Price Target Next 10 Year’s के लिये अगले 10 वर्षो के शेयर प्राइस टारगेट निर्धारित किये है जो नीचे तालिका में प्रदर्शित किये है।

aarti
Target Year’s1st Target2nd Target
2023500560
2024640710
2025800920
202610501180
202713101490
202816501800
202919802100
203023102500
203127502990
203232503550

Aarti Industries Share Price Target 2023

Aarti Industries Share Price Target 2023 : यह कंपनी केमिकल सेक्टर में काम करती है और यह आगे फ्यूचर में मल्टीबैगर कंपनी बन सकती है इस कंपनी की शुरुआत 1984 में हुई है और यह कंपनी speciality chemical और Pharmaceuticals में बहुत अच्छा काम कर रही है यह कंपनी speciality chemical से बहुत ही अच्छा रेवन्यू जनरेट किया है।

करीब 84% तक का और pharmaceuticals से बहुत करीब 16% के आस पास का रेवन्यू जनरेट किया है तो कंपनी बहुत अच्छा परफ्रोम कर रही है , Aarti industries कंपनी की अगर हम फंडामेंटल एनालिसिस किया तो कंपनी के ऊपर एक ही विषय है, जो कंपनी के ऊपर 2,562.27 का कर्ज है जो चिंता का विषय है।

लेकिन वर्तमान में कंपनी के सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट ग्रोथ में अच्छी खासी तेजी है जिसके कारण भविष्य में अगर कंपनी अपने कर्ज को धीरे-धीरे कम करती हैं तो इस कंपनी से आपको aarti industries share price target 2023 में पहला लक्ष्य 500 रुपये तथा दूसरा लक्ष्य 560 रुपये हासिल हो सकता है।

Aarti Industries Share Price Target 2024

Aarti Industries Share Price Target 2024 : आरती इंडस्ट्रीज शेयर कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 साल के नेट सेल्स देखे तो उसके आधारित हम नेट प्रॉफिट देखने वाले हैं तो मार्च 2018 में कंपनी ने 316.44 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे।

मार्च 2019 में कंपनी में 481.28 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में 523.36 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर मार्च 2021 में 513.50 करोड़ के नेट प्रॉफिट दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2022 में 1,288.85 करोड़ के नेट प्रॉफिट कंपनी ने जनरेट किए थे।

Aarti Industries मे बात करे तो कंपनी speciality chemical का जो प्रोडक्शन करती है उसकी डिमांड बहुत ही अच्छी है मार्केट में Benzene, toluene, nitric acid, chlorine, methanol, aniline, sulphur बहुत सारी प्रोडक्ट है जिसकी डिमांड भी बहुत अच्छी है।

इसे भी पढ़ें:  Piccadily Agro Share Price Target 2024, 2025, 2030 बन गया मल्टीबैगर स्टॉक

Also Read – Gland Pharma Share Price Target

प्रोडक्ट पर कंपनी बहुत अच्छी तरह से काम करती है और अपने प्रोडक्ट का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए काम कर रही है और इसी तरह कंपनी काम करती रही तो Aarti Industries Share Price Target 2024 में पहला टारगेट करीब 640 रुपये के आस पास तक जा सकता है और दूसरे टारगेट की बात करे तो करीब 710 रुपये तक जा सकता है

Aarti Industries Share Price Target 2025

Aarti Industries Share Price Target 2025 : आरती इंडस्ट्रीज शेयर कंपनी एटीअस्थमेटिक पर Mometasone Furoate Monohydrate, Fluticasone Propionate, Ipratropium Bromide, Budesonide प्रोडक्ट का निर्माण करती है ।

आरती इंडस्ट्रीज कंपनी anti-cancer पर Cyclophosphamide. Sterile Cyclophosphamide, Mercaptopurine.Ifosfamide Steril, Azathioprine Capecitabine निर्माण करती है।

आरती इंडस्ट्रीज अपने कारोबार को देश विदेश में बहुत तेजी से फैला रही है इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुये Aarti Industries Share Price Target 2025 के पहला लक्ष्य 800 रुपये तथा दूसरा लक्ष्य 920 रुपये के आंकड़े को छू सकता है।

Aarti Industries Share Price Target 2030

Aarti Industries Share Price Target 2030 : आरती इंडस्ट्रीज कंपनी के पास केमिकल सेक्टर का बढ़िया अनुभव और अच्छा खासा मार्केटिंग भी है इसके आधार पर कंपनी आप फार्मा सिटी कल में आने वाले जितने भी उनके प्रोडक्ट हैं उनको भी कंपनी अच्छी तरह से मार्केटिंग करने में सफल हुई है जिससे कारण हम देखें तो कंपनी का सेल्स हुआ है ।

फार्मा सेक्टर से 20% की है उसमें भी लगातार बढ़ोतरी नजर आ रही है तो कंपनी कैमिकल के साथ फार्मा सिटी कल में आने वाले प्रोडक्ट को भी शामिल करके उनका भी बिक्री करने में कामयाब हो चुकी है ।

Aarti Industries कंपनी अपने प्रोडक्ट को बढ़ाने के लिए R&d करवाती है और नए नए कस्टमाइज प्रोडक्ट तैयार करती है और पाने प्रोडक्ट बनाती है कंपनी के पास 4 R&D है जिसमे 300 ज्यादा इंजीनियर है और वैज्ञानिक है कंपनी अपने प्रोडक्ट पर रिसर्च करती है और अपनी प्रोडक्ट को और बेहतर बनाती है कंपनी की कस्टमराइजेशन प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ते हुए देखने को मिल रही है।

Also Read – Adani Power Share Price Target

उसी वजह से कंपनी अपने काम को और अपने प्रोडक्ट को और बेहतर बनाने की प्रयास करने में लगी है और प्रोडक्शन बढ़ाने में लगी है और इसी तरह काम करती रही तो कंपनी Aarti Industries बहुत बड़ी बुलंदियों को छू जाएगी अगर कंपनी ने अपने कारोबार का और अधिक विस्तार कर लिया तो इसके शेयर मूल्यों में इतना उछाल आएगा कि निवेशकों का पैसा 3 से चार गुना होने के आसार बन जायेंगे।

इसे भी पढ़ें:  आईटीसी शेयर प्राइस टारगेट | ITC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2028, 2030

कंपनी के बारे में रिसर्च करने के बाद हमारी रिसर्च टीम ने Aarti Industries Share Price Target 2030 के लिए पहला लक्ष्य 2310 रुपये तथा दूसरा लक्ष्य 2500 रुपये के आस पास रखा है।

Aarti Industries कैसे खरीदें

अगर आप मन में यह सवाल है कि Aarti Industries के शेयर कैसे खरीदें ? तो आपके सवाल का जबाब लेकर आये है। अगर आप इस कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है तो किसी भी ब्रोकर का खाता बिल्कुल फ्री खुलबा सकते है।

हम आपके लिये कुछ भरोसेमंद ब्रोकर का नाम बता रहे है जो निम्नलिखित है।

  • MO Investor
  • Upstox
  • Zerodha
  • Angelone
  • OnyMP Trade

Aarti Industries Company में पैसा निवेश करें या नही

अगर इस कंपनी के मजबूती की बात करें तो कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफ़िट ग्रोथ 38.87% का दिया है। पिछले 3 साल में कंपनी ने कमाई ग्रोथ 19.48% का दर्ज किया है। कंपनी की प्रोमोटर होल्डिंग 44.07% की है।

वहीं अगर आरती इंडस्ट्रीज की कमजोरी की बात करें तो इस कंपनी की उपर 2.562.27 करोड़ का कर्ज है। कंपनी का टैक्स रेट 14.05. की है।

आरती इंडस्ट्रीज के शेयर मूल्य को अगर भविष्य से तुलना करें तो इसके शेयर मूल्यों में उछाल आने की अधिक सम्भाबना है इसलिए मेरी टीम के रिसर्च के अनुसार आप इस कंपनी में अपना पैसा लम्बे समय के लिये इन्वेस्ट जरूर करें ताकि आपको अच्छा रिटर्न्स मिल सके।

Aarti Industries FAQs

Aarti Industries का 2025 में शेयर मूल्य क्या होगा?

Aarti Industries का 2025 में शेयर मूल्य 920 रुपये हो सकता है।

Aarti Industries का 2028 में शेयर मूल्य क्या होगा?

Aarti Industries का 2028 में शेयर मूल्य 1800 रुपये हो सकता है।

आरती इंडस्ट्रीज का शेयर क्यों गिर रहा है?

मार्च तिमाही का एबिटा विश्लेषक के अनुमान से चूक गया और वित्त वर्ष 2024 का मार्गदर्शन स्ट्रीट अनुमानों की तुलना में थोड़ा नरम आया

Aarti Industries का 2030 में शेयर मूल्य क्या होगा?

Aarti Industries का 2030 में शेयर मूल्य 2500 रुपये हो सकता है।

आशा है कि आपको अब पता चल ही गया होगा कि आरती इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2030 तक क्या होने वाले हैं आपको यह लेख अगर पसंद आया है तो आप इसे शेयर कर सकते हैं और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बताइए हम आपको जवाब जरूर देंगे इसी प्रकार की शेयर बाजार से और शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर आते रहिए धन्यवाद।

Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.

Akhilesh Kumar

My name is Akhilesh Kumar, working in share market since 5 years, I have obtained MBA degree from Jaipur. I am fond of working in the share market and I also invest money in the market, so I want to write all the important information related to the share market through articles, I hope that you will like my articles.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *