Pharmaceuticals

कॉनकॉर्ड बायोटेक शेयर प्राइस टारगेट 2030 | Concord Biotech Share Price Target 2023, 2024, 2025 to 2030

4/5 - (4 votes)

Concord Biotech Share Price Target : नमस्कार दोस्तों ! आज हम बात करने बाले है एंटी-बैक्टीरियल, ऑन्कोलॉजी, एंटीफंगल का उत्पाद करने बाली कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड के बारे में, आज हम जानेंगे कि कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड कंपनी के भविष्य में शेयर मूल्य क्या हो सकते, इस कंपनी में निवेशकों को अपना पैसा निवेश किस समय और कितने समय के लिये करना चाहिए।

अगर आप इस लेख के अंत तक बने रहेंगे तो Concord Biotech Share Price Target के बारे में आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी और आप कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड कंपनी के बारे में जान जायेगे जिससे आप सुनिश्चित कर सकते है कि आपको इस कंपनी में पैसा निवेश करना है या नही।

अगर आप शेयर मार्केट से जुड़े हुए है तो आप हमारी वेबसाइट से लगातार जुड़े रहिये क्योंकि हमारी रिसर्च टीम आपके लिये समय समय पर ऐसे शेयर के बारे में जानकारी देती रहती है जो आपको आने बाले समय मे मालामाल कर सकते है , तो ज्यादा देर न करते हुए आज के मुख्य विषय कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड कंपनी के बारे में कुछ संक्षिप्त जानकारी लेते हैं।

Concord Biotech Company Details | कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड कंपनी संक्षिप्त जानकारी

Concord Biotech Limited Company कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड कंपनी एक R&D driven Biopharma कंपनी है , कॉनकॉर्ड बायोटेक कंपनी की स्थापना गुजरात के अहमदाबाद सन् 1984 में हुई थी अभी इस कंपनी के मालिक या कर्ताधर्ता सुधीर वैद जी है

Also Read – Piramal Pharma Share Price Target

कॉनकॉर्ड कंपनी विश्व स्तर पर अपने उत्पादों एंटी-बैक्टीरियल, ऑन्कोलॉजी, एंटीफंगल और प्रोडक्ट का API मैन्युफैक्चर के लिए जाना जाता है और भारत के मार्केट में महत्वपूर्ण भमिका निभाता है। Concord Biotech Company इंडिया के साथ साथ संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप,जापान, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, जैसे दुनिया के 70 से अधिक देशो में अपना व्यापार फैलाये हुए है।

Concord Biotech Company में शेयर मार्केट से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को हम तालिका के माध्यम से प्रस्तुत कर रहे है, जिनका आप आसानी से अध्ययन कर सकते है।

कंपनी का नामConcord Biotech Limited Company
कंपनी का चिन्हNSE: CONCORDBIO
कंपनी का वर्तमान शेयर मूल्य943.50 रुपये
1 वर्ष का अधिकतम शेयर मूल्य987.70 रुपये
1 वर्ष का न्यूनतम शेयर मूल्य900.05 रुपये
कंपनी की स्थापना1984 ई० में
कंपनी की मार्केट कैप7752 करोड़
कंपनी की नेट इनकम1290 करोड़
मुख्यालयगुजरात अहमदाबाद
कंपनी मालिकसुधीर वैध जी
आधिकारिक वेबसाइटConcordBiotech.com
लेख का नामConcord Biotech Share Price Target

कॉनकॉर्ड बायोटेक शेयर प्राइस टारगेट | Concord Biotech Share Price Target

Concord Biotech Share Price Target कॉनकॉर्ड बायोटेक कंपनी (Concord Biotech Company) पर हमारी टीम की गहन रिसर्च के बाद टीम द्वारा आने बाले 10 वर्षो के शेयर मूल्यों का अनुमानित मूल्य बताया गया है जिसे आप देख कर इस कंपनी में पैसा निवेश कर सकते है।

इसे भी पढ़ें:  Suven Pharma Share Price Target 2024, 2025, 2030 | Suven Pharma शेयर प्राइस टारगेट 2024 से 2030 तक
Target Year’s1st Target2nd Target
20239801010
202410701150
202512401310
202613801460
202715501660
202817501880
202920002130
203023002480
203127002850
203231003350

कॉनकॉर्ड बायोटेक शेयर प्राइस टारगेट 2023 | Concord Biotech Share Price Target 2023

Concord Biotech Share Price Target 2023 : कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में 15 % कई बढ़ोत्तरी की है और आने वाले समय मे यह कंपनी अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने बाली है ।

कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड कंपनी का भारत देश के साथ साथ अन्य देशों में भी व्यापार फैल चुका है इसलिये इस कंपनी को फायदा होने के अधिक कायास लगाए है रहे है।

Also Read – Adani Power Share Price Target 2023

बड़े बड़े निवेशकों ने इस मे अपना पैसा निवेश करना प्रारम्भ कर दिया है इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुई और हमारी रिसर्च टीम के अनुसार Concord biotech share price target 2023 के लिये प्रथम लक्ष्य 980 रुपये तथा द्वितीय लक्ष्य 1010 रुपये के आस पास हो सकता है।

कॉनकॉर्ड बायोटेक शेयर प्राइस टारगेट 2024 | Concord Biotech Share Price Target 2024

Concord Biotech Share Price Target 2024 : कॉनकॉर्ड बायोटेक के कर्जे की बात करें तो कंपनी का कर्जा प्रत्येक वर्ष कम हो रहा है जो कंपनी के भविष्य के लिए वेहतर संकेत है इस साल 2023 में कंपनी पर 31.24 करोड का कर्जा है और पिछले साल 60.59 करोड कर्जा था कंपनी ने अपने कर्जे को काफी काम किया है इस कर्जे को कंपनी आसानी से चुका सकती है ।

इसे भी पढ़ें:  Yatharth hospital share price target 2023, 2024, 2025, 2030 | यथार्थ हॉस्पिटल शेयर प्राइस टारगेट

आप सब जानते ही होंगे कि जिस कंपनी पर जितना कम कर्ज रहेगा वह कंपनी उतने ही जल्दी ग्रोथ करने लगती है इसलिये हमारी टीम के अनुसार Concord Biotech Share Price Target 2024 के लिये प्रथम टारगेट 1070 रुपये तथा दूसरा टारगेट 1150 रुपये के इर्दगिर्द रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।

कॉनकॉर्ड बायोटेक शेयर प्राइस टारगेट 2025 | Concord Biotech Share Price Target 2025

Concord Biotech Share Price Target 2025 : कॉनकॉर्ड बायोटेक कंपनी पहले से 70 से ज्यादा देशों में अपने कारोबार को फैलाये हुये है और कंपनी अपने बिजनेस को और बढ़ाने की सोच रहे हैं इसलिए कंपनी ने अपने आईपीओ को निकाला है 2026 तक यह कंपनी काफी ग्रो करती हुई दीखेगी ।

अभी 2023 में कंपनी के नेटवर्थ 1,290 करोड है जो पिछले साल 1103 करोड़ थी आने वाले सालो में यह नेटवर्थ और अधिक बढ़ने की सम्भाबना बनी हुई है कंपनी के व्यापार और नीतियों को देखते हुये Concord Biotech Share Price Target 2025 के लिये प्रथम लक्ष्य 1240 रुपये दूसरा लक्ष्य 1310 रुपये अनुमानित निर्धारित किया गया है।

कॉनकॉर्ड बायोटेक शेयर प्राइस टारगेट 2030 | Concord Biotech Share Price Target 2030

Concord Biotech Share Price Target 2030 : सूत्रों से मिली जानकारी से पता लगा है की इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला का पैसा लगा है इसी लिए इस शेयर की डिमांड काफी ज्यादा है ।

Concord Biotech कॉनकॉर्ड बायोटेक के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की बात करें तो पिछले साल कंपनी की नेट सेल्स 712 करोड़ है और 178 करोड़ की है जैसे जैसे कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ेगी वैसे वैसे कंपनी के नेट प्रॉफिट में बढ़ेगी।

इसलिए हम इस कंपनी के भविष्य के शेयर मूल्यों का आकलन कर सकते है हमारी रिसर्च टीम ने Concord Biotech Share Price Target 2030 के लिये पहला टारगेट 2300 रुपये तथा दूसरा टारगेट 2480 रुपये पहुचने का अनुमान लगाया है।

इसे भी पढ़ें:  ग्लैंड फार्मा शेयर प्राइस टारगेट | Gland Pharma Share Price Target 2023, 2024, 2025 to 2030

Concord Biotech Company में पैसा निवेश करें या नही

Concord Biotech कंपनी के बारे में हमने सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है अगर आपने यह आर्टिकल प्रारम्भ से पढ़ा होगा तो आपको ज्ञात होगा कि हम कंपनी आने बाले समय मे बहुत तेजी से ग्रोथ करने बाली है।

बड़े बड़े इन्वेस्टर इस कंपनी के शेयर की तुलना सोने से कर रहे है क्योंकि 2030 के आस पास इस कंपनी के शेयर मूल्य 3 गुने से भी अधिक होने की सम्भाबना बनी हुई है।

Also Read – Strides Pharma Share Price Target

निवेशों से sherepricetarget टीम की राय यह है कि आप इस कंपनी में अपना पैसा 3 वर्ष से अधिक के लिये निवेश करें और हो सके तो अपना पैसा 2030 से अधिक के लिये निवेश करें। आप अपना पैसा कुछ महीने या कुछ दिनों के लिये निवेश न करें अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है।

Concord Biotech Share Related FAQ

क्या कॉनकॉर्ड बायोटेक कंपनी में निवेश अच्छा होगा।

क्लिनिकल परीक्षणों और विनियामक अनुमोदनों को लेकर अनिश्चितता के कारण बायोटेक स्टॉक अन्य उद्योगों की तुलना में अधिक अस्थिर होते हैं। इससे स्टॉक की कीमतों में महत्वपूर्ण उतार-चढ़ाव हो सकता है और निवेशकों के लिए जोखिम बढ़ सकता है। हालाँकि, यदि आपकी जोखिम लेने की क्षमता अधिक है, तो आपको यह आकर्षक लग सकता है।

कॉनकॉर्ड बायोटेक का 2025 में शेयर मूल्य क्या होगा।

कॉनकॉर्ड बायोटेक का 2025 में शेयर मूल्य 1310 रुपये के आस पास हो सकता है।

कॉनकॉर्ड बायोटेक का 2028 में शेयर मूल्य क्या होगा।

कॉनकॉर्ड बायोटेक का 2028 में शेयर मूल्य 1880 रुपये के आस पास हो सकता है।

कॉनकॉर्ड बायोटेक का 2030 में शेयर मूल्य क्या होगा।

कॉनकॉर्ड बायोटेक का 2030 में शेयर मूल्य 2480 रुपये के आस पास हो सकता है।

कॉनकॉर्ड बायोटेक का 2032 में शेयर मूल्य क्या होगा।

कॉनकॉर्ड बायोटेक का 2032 में शेयर मूल्य 3350 रुपये के आस पास हो सकता है।

कॉनकॉर्ड बायोटेक का मुख्यालय कहाँ है ?

कॉनकॉर्ड बायोटेक का मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है।

कॉनकॉर्ड बायोटेक के मालिक का नाम क्या है ?

कॉनकॉर्ड बायोटेक के मालिक का नाम सुधीर वैध जी है।

कॉनकॉर्ड बायोटेक की स्थापना कब हुई थी ?

कॉनकॉर्ड बायोटेक की स्थापना 1984 में हुई थी।

आज के आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Concord Biotech Share Price Target से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी सरल और सहज भाषा मे प्रदान की है, हमने इस लेख के माध्यम अलग अलग वर्षो के लिये शेयर मूल्यों के अनुमानित भावों को प्रस्तुत किया है।

अगर आप इस लेख पर अपनी कोई प्रतिक्रिया या सवाल पूंछना चाहते है तो कॉमेंट के माध्यम से पूंछ सकते है हमारी टीम आपके सवालो के जबाब देने के लिये हमेशा तत्पर है। धन्यवाद

Akhilesh Kumar

My name is Akhilesh Kumar, working in share market since 5 years, I have obtained MBA degree from Jaipur. I am fond of working in the share market and I also invest money in the market, so I want to write all the important information related to the share market through articles, I hope that you will like my articles.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *