Top News

अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी से आगे निकले गौतम अडानी, बने एशिया के सबसे अमीर शख्स

Gautam Adani Vs Mukesh Ambani: आप सभी को तो पता ही होगा कि गौतम अडानी और मुकेश अंबानी भारत के दो ऐसे बिजनेसमैन हैं जिनकी अमीरी की रेस चलती रहती है कभी गौतम अडानी नंबर एक पर रहते हैं तो कभी मुकेश अंबानी लेकिन पिछले कुछ समय से हिडन वर्ग की रिपोर्ट के कारण गौतम अडानी की नेटवर्थ में काफी गिरावट आई थी जिसे मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे लेकिन अब इस लिस्ट में बड़ा उलट पर हुआ है मुकेश अंबानी से आगे निकलकर अब गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

हाल ही में ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स में बड़ा फेरबदल किया गया है जिसमें मुकेश अंबानी से गौतम अडानी एक कदम आगे निकल गए हैं और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का किताब गौतम अडानी ने अपने नाम कर लिया है।

गौतम अडानी बने भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन

ब्लूमबर्ग’एस बिलेनियर इंडेक्स में बड़ा बदलाव किया गया है दुनिया की अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी ने एक बड़ी चलांग लगाई है आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर भारत के नंबर एक का खिताब गौतम अडानी अपने नाम कर लिया है। 

आपको बता दें कि इस इंडेक्स के मुताबिक वर्तमान समय में गौतम अडानी के पास 111 बिलियन डॉलर की संपत्ति है और मुकेश अंबानी के पास 109 बिलियन डॉलर की संपत्ति है तो यानी कि अब दुनिया के टॉप टेन अमीरों की लिस्ट में 11वीं नंबर पर गौतम अडानी और 12वीं नंबर पर मुकेश अंबानी जी आ गए हैं। एवं गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और मुकेश अंबानी भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

यह दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट

ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक सबसे ऊपर फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ड दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं जिनके पास 207 अरब डॉलर की संपत्ति है। इसके साथ दूसरे नंबर पर एलोन मस्क आते हैं जिनके पास 203 अरब डॉलर की संपत्ति है और तीसरे नंबर पर जैफ बेजॉस आते हैं जिनके पास 199 अरब डॉलर की संपत्ति है। 

इसके बाद चौथे नंबर पर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग जिनके पास 166 अरब डॉलर पांचवें नंबर पर लैरी पेज जिनके पास 153 अरब डॉलर छठे नंबर पर बिल गेट्स जिनके पास 152 अरब डॉलर सातवें नंबर पर सर्गेई ब्रेन जिनके पास 145 अरब डॉलर की संपत्ति है। 

आठवीं नंबर पर सें स्टीव बालमर जिनके पास कुल संपत्ति 144 अरब डॉलर और वॉरेन बफेट 137 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ नवे स्थान पर एवं लेरी एडिशन 132 अरब डॉलर के साथ दसवें स्थान पर हैं। 

इसके बाद दोस्तों 11वीं नंबर पर गौतम अडानी का नंबर आता है इसके बाद मुकेश अंबानी का नंबर आता है जो की 12वीं नंबर पर हैं।

गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी बन ही चुके हैं लेकिन इसके बाद एशिया के भी सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी है जी हां दोस्तों गौतम अडानी ने एशिया में सबसे अमीर व्यक्तियों का खिताब हासिल कर लिया है एवं एशिया के सबसे दूसरे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी बने हैं। शेयर बाजार और टॉप खबरों से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहिए।

Pushpendra Kumar

I have some knowledge about the stock market, I have been working in the stock market for the last 5 years and invest, do trading, and with this I am also fond of writing, so I want to write information related to the stock market on this block. I try hope you like my posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *