एचबीएल पॉवर शेयर प्राइस टारगेट 2030 | HBL Power Share Price Target 2023,2025, 2030

4.1/5 - (8 votes)

HBL Power Share Price Target : नमस्कार दोस्तों ! आज हम आपके लिये लेकर आये है एचबीएल पावर शेयर प्राइस टारगेट के बारे में, इस लेख के माध्यम से हम HBL Power share price target के भूत, वर्तमान और भविष्य से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने बाले है।

अगर आप इस कंपनी में निवेश करने की सोच रहे है तो इस लेख से अंत तक जुड़े रहे क्योंकि निवेशकों को अपना पैसा किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए तो ज्यादा देर न करते हुये सबसे पहले हम एचबीएल पावर सिस्टम लिमिटेड कंपनी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते है।

HBL Power Company Full Details

एचबीएल पावर सिस्टम लिमिटेड कंपनी की स्थापना तेलंगाना के हैदराबाद में सन 1977 ई० में हुई थी। मुख्य रूप से यह कंपनी बैटरी, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स तथा पावर सिस्टम का उत्पाद करती है। इस कंपनी के शेयर मार्केट से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हम एक तालिका के माध्यम से प्रस्तुत कर रहे है जिनका आप एक बार अध्ययन जरूर करें।

कंपनी का नामएचबीएल पावर सिस्टम लिमिटेड
NSE SineHBLPOWER
मार्केट कैप7.54TCr
P/E Ratio58.37
Div Yield0.17%
CMP वर्तमान शेयर मूल्य274.70
एक वर्ष का अधिकतम शेयर मूल्य275.70
एक वर्ष का न्यूनतम शेयर मूल्य74.50
कंपनी की स्थापनासन 1977 ई०
मुख्यालयहैदराबाद (तेलंगाना)
रेविन्यु1,271.08 करोड FY22
कर्ज1,132.61 करोड़ FY22
मुख्य उत्पादबैटरी
आधिकारिक वेबसाइटwww.hbl.in

HBL Power share price target Next 10 Year’s

HBL Power share price target Next 10 Year’s : हमारी रिसर्च टीम ने एचबीएल पावर कंपनी पर अलग अलग माध्यम से जानकारी प्राप्त करके इस कंपनी के लिये आने बाले 10 वर्षो के शेयर मूल्य का अनुमान लगाया है जो एक तालिका के माध्यम से प्रदर्शित करने जा रहे है।

इसे भी पढ़ें:  REC Share Price Target 2024, 2025, 2030 | REC शेयर प्राइस टारगेट 2024 से 2030 तक

Also Read- Adani Power Share Price Target 2024

hbl

सभी निवेशकों से हमारी टीम की और से आग्रह है कि इस कंपनी में निवेश करने से पहले इस लेख को अच्छी तरह से पढ़ ले अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है ।

Target Year’s1st Target2nd Target
2023295320
2024350385
2025430475
2026525580
2027650780
2028880990
202911501300
203015501750
203120502400
203228503200

HBL Power share price target 2023

HBL Power share price target 2023 : एचबीएल पावर सिस्टम लिमिटेड लगातार बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी Drones, Medical Equipment जैसी बहुत सारे सेगमेंट के लिए अपने बैटरी को बेहतर बनाने पर हर संभव कोशिश करते नजर आया हैं।

आनेवाले दिनों में जैसे जैसे ज्यादातर सेक्टर में Lithium बैटरी की डिमांड में बर्होतोरी होता नजर आएगा, HBL Power इस सेगमेंट में पहले से काम करते रहने के चलते आनेवाले दिनों में लगातार बढ़ती हुई मार्किट का सबसे ज्यादा फ़ायदा उठाने की पूरी उम्मीद दिखाई दे रहा हैं, इसी को देखते हुए रेसर्चस द्वारा HBL Power share price target 2023 के लिये प्रथम लक्ष्य 295 रुपये तथा द्वितीय लक्ष्य 320 रुपये के आस बताया है ।

HBL Power share price target 2024

HBL Power share price target 2024 : एचबीएल पावर लिमिटेड कंपनी ने पिछले कुछ समय पहले से ही Solar Energy सेक्टर में लगनेवाली बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग सुरु कर दिया हैं, जिसकी वजह से धीरे धीरे इससे जुड़ी प्रोडक्ट की Sales में से बर्होतोरी होता नजर आ रहा हैं।

Also Read- Adani Power Share Price Target 2023

इसे भी पढ़ें:  JP Power Share Price Target 2024, 2025, 2030 | जेपी पावर शेयर प्राइस टारगेट 2024 से 2030 तक

जिस तरह से Solar Energy के उपयोग तेजी से बढ़त दिखाते नजर आ रहा है और आनेवाले समय में भी जैसे जैसे हर छोटे बड़े घरों में Solar Energy का उपयोग में बर्होतोरी होता नजर आएगा और इससे एक अच्छी ग्रोथ HBL Power के बिज़नस में जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

कंपनी के फैल रहे व्यापार को देखते हुये कुछ बड़े बड़े इन्वेस्टर ने HBL Power share price target 2024 के लिये इसका पहला लक्ष्य 350 रुपये तथा दूसरा लक्ष्य 385 रुपये बताया है।

HBL Power share price target 2025

HBL Power share price target 2025 : देश विदेश में बैटरी की लगातार बढ़ती मांग के चलते देखा जाए तो पिछले कुछ समय में HBL पावर के आर्डर बुक में भी काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली हैं। 

जिस तरह से कंपनी अलग अलग सेगमेंट के लिए लगातर अपने प्रोडक्ट को डेवेलोप करती हुई दिखाई दे रही है, इसकी वजह से मैनेजमेंट पूरी उम्मीद कर रही है, की आनेवाले दिनों में भी HBL Power के आर्डर बुक में एक बहुत ही बढ़िया ग्रोथ बरकारार रहते हुवे नजर आ सकता हैं।

Also Read- Tata Power Share Price Target 2025

अगर इस कंपनी का मैनेजमेंट उम्मीदों ओर खरा उतरता है तो आने बाले समय मे इसके शेयर मूल्यों में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है इसलिए हमारे रिसर्चर्स द्वारा कंपनी के फैल रहे व्यापार को देखते हुये कुछ बड़े बड़े इन्वेस्टर ने HBL Power share price target 2024 के लिये इसका पहला लक्ष्य 430 रुपये तथा दूसरा लक्ष्य 475 रुपये बताया है।

HBL Power share price target 2030

HBL Power share price target 2030 : आनेवाले पांच या सात वर्षों में भी गवर्मेंट इस इंडस्ट्री की डेवलपमेंट के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करता हुआ नजर आ सकता है जिस वजह से HBL Power इस सेक्टर में एक बेहतरीन पोजीशन पर होने के चलते सरकार की सभी सुबिधा का अच्छी तरह फ़ायदा जरुर उठाते नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें:  अडानी पावर शेयर प्राइस टारगेट 2024 | Adani Power Share Price Target 2024

जिससे कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ में आनेवाले समय में एक बहुत ही बढ़िया उछला देखने को जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला है इसलिए HBL Power share price target 2030 का प्रथम लक्ष्य 1550 रुपये तथा द्वितीय लक्ष्य 1750 रुपये के आस पास नजर आ सकता है।

HBL Power System Company में निवेश करें या नही

HBL Power Systems कंपनी के मार्केटकैप की बात करे तो ₹2700cr का है जो काम है और यह एक स्मॉलकैप कंपनी भी कह सकते है यह कंपनी के pe ratio की बैठकर तो 28.15 है और इंडस्ट्री pe की बात करे तो 36.39 है जो बहुत ही अच्छा है और ROE की बात करे तो 11.40% है जो स्मॉल कैप कंपनी के हिसाब से अच्छा कह सकते है कंपनी पर कर्जा ऑलमोस्ट ना के बराबर है।

HBL कंपनी के पर 73 करोड़ का कर्जा है और उसके पास रिजर्व की बात करे तो 866 करोड़ का है तो कंपनी कभी भी भर सकती है अपना कर्जा तो हम उसे न के बराबर कह सकते है कंपनी की फेस वैल्यू 1 है तो स्मॉल कैप कंपनी है।

Also Read- SJVN Share Price Target 2025

लेकिन फंडामेंटल सभी जगह से अच्छे देखने को मिल रहे है और इसकी वजह से HBL Power Systems Ltd Share Price में आगे फ्यूचर में अच्छा ग्रोथ देखने को मिल सकता है अगर आप हमारी टीम की रिसर्च के अनुसार इस कंपनी में निवेश करते है तो 99% आपको अधिक मुनाफा होगा और हमारी टीम की राय यह है कि आप इस कंपनी में पैसा 5 वर्ष या इससे अधिक समय के लिये निवेश करें क्योंकि अगर हमारा अनुमान सही निकलता है तो आपको 600 से 700% का फायदा हो सकता है।

HBL Power share price target FAQs

HBL Power कंपनी की स्थापना कब हुई ?

HBL Power कंपनी की स्थापना 1977 ई० में हुई थी।

HBL Power कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

इस कंपनी का मुख्यालय तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित है।

HBL Power कंपनी का मुख्य कार्य क्या है?

एचबीएल पॉवर सिस्टम लिमिटेड मुख्य रूप से बैटरी के उत्पादन के लिये जाने जाती है।

HBL Power कंपनी का 2023 में शेयर मूल्य क्या होगा ?

HBL Power कंपनी का 2023 में शेयर मूल्य 320 रुपये के आस पास हो सकता है।

HBL Power कंपनी का 2025 में शेयर मूल्य क्या होगा ?

HBL Power कंपनी का 2025 में शेयर मूल्य 475 रुपये के आस पास हो सकता है।

HBL Power कंपनी का 2030 में शेयर मूल्य क्या होगा ?

HBL Power कंपनी का 2030 में शेयर मूल्य 1750 रुपये के आस पास हो सकता है।

HBL Power कंपनी का 2032 में शेयर मूल्य क्या होगा ?

HBL Power कंपनी का 2032 में शेयर मूल्य 3200 रुपये के आस पास हो सकता है।

आज के लेख के माध्यम से हमने आपके लिये एचबीएल पॉवर सिस्टम लिमिटेड कंपनी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी सरल और सहज भाषा मे प्रदान करने का प्रयास किया है साथ ही HBL Power share price target को अलग अलग वर्षो में विभाजित करके बताया है।

अगर आप हमारे द्वारा दी हुई जानकारी से सन्तुष्ट है तो कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे सकते है और अगर आपके मन मे HBL Power share price target से जुड़ा कोई सवाल है तो हमसे अवश्य पूंछे हम आपके अभी सवालो के जबाब देने के लिए तत्पर है। धन्यवाद…

Leave a Comment