Finance

HDFC AMC Share price Target 2023, 2024, 2025, 2028, 2030 | एचडीएफसी एएमसी शेयर प्राइस टारगेट 2023

4.2/5 - (12 votes)

HDFC AMC Share price Target – नमस्कार साथियों अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहती हैं और एचडीएफसी एएमसी कंपनी के शेयर को खरीदना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए बताने वाले हैं कि HDFC AMC कंपनी के शेयर को खरीदना चाहिए या फिर नहीं खरीदना चाहिए यह सब जानकारी देने वाले हैं।

साथियों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे HDFC AMC Share price Target क्या हो सकते हैं और कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं इसके साथ ही कंपनी 2023 से लेकर 2030 तक का ग्रोथ करने वाली है और इसके शेयरों का भाव 2030 तक क्या हो सकता है यह सभी बताने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

HDFC AMC Company Details

Company NameHDFC Asset management Company
Market CapRs 49,706.62 Cr
P/E Ratio33.68
Face Value5
52W Hiqh2317
52W Low1595.25
NSE SineHDFCAMC

HDFC AMC कंपनी का फुल नाम HDFC Asset management Company है जो कि भारत की सबसे बड़ी लाभदायक ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी है कंपनी सेविंग और निवेश प्रोडक्ट का Large Side पेश करती है एचडीएफसी कंपनी पोर्टफोलियो मैनेजमेंट के साथ HNI’s family Offices, Domestic Cooperates, Trust, Provident Fund, Domestic और Global Account भी मैंनेज करती हैं।

HDFC AMC Share Current Market Price

HDFC AMC कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड की पैरंट कंपनी है एचडीएफसी एएमसी कंपनी का शेयर होल्डिंग एचडीएफसी लिमिटेड के पास लगभग 52.72 प्रतिशत है। और स्टैंडर्ड लाइफ कंपनी के पास 21% लगभग इसमें हिस्सेदारी है। HDFC AMC share price Target 2023 2024 2025 2030 में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नहीं? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।

HDFC AMC share price target 2023 to 2030 Table

साथियों यहां पर हमने एचडीएफसी एएमसी शेयर प्राइस टारगेट 2023 से लेकर 2030 तक का टारगेट के बारे में बताया है मेरी रिसर्च के मुताबिक HDFC AMC share price कहां तक जाते हैं यह हमने नीचे टेबल में बताया है क्योंकि यह है भारत की सबसे बड़ी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी है और इस पर नाम मात्र का कोई भी कर्ज नहीं है और प्रतिवर्ष अच्छा प्रॉफिट कम आती है और अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड भी मुहैया कराती है।

इसे भी पढ़ें:  IRFC Share Price Target 2024, 2025, 2028, 2030 | IRFC शेयर प्राइस टारगेट
Year1st Target2nd Target
202324502650
202428502950
202535503650
202641504250
202750505150
202859006000
202970507250
203085008900

HDFC AMC share price target 2023

एचडीएफसी एएमसी शेयर प्राइस टारगेट 2023 की बात करें तो आज 12 जुलाई को HDFC AMC share price 2325 रुपए के आसपास चल रहा है और भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो शेयर बाजार में अभी तेजी है और स्टॉक मार्केट नए रिकॉर्ड बना रहा है।

HDFC AMC share price target 2023 की बात करें तो दिसंबर 2023 तक एचडीएफसी एएमसी के शेयर के भाव 2450 से लेकर 2650 रुपए तक जा सकते हैं अगर आपने खरीदना चाहते हैं जैसे ही करेक्शन देखने को मिलता है आप खरीद सकते हैं। HDFC AMC share price target 2023 कि हर महीने में का टारगेट हमने नीचे टेबल में बताया है।

Month1st Target2nd Target
July23802400
August24502470
September25002520
October25402560
November25902610
December26302650

HDFC AMC share price target 2024

HDFC Asset management Company share price target 2024 की बात करें तो 2024 में एचडीएफसी एएमसी शेयर के प्राइस काफी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं क्योंकि ऐसेट मैनेजमेंट का व्यापार लगातार बढ़ रहा है और भारत का स्टॉक मार्केट भी नई नई ऊंचाइयां छू रहा है और कंपनी की बात करें तो इस इंडस्ट्री मे लगभग 40 कंपनियां हैं जो कि ऐसेट मैनेजमेंट का काम करती हैं। लेकिन इनमें से सबसे बड़ी कंपनी एचडीएफसी एएमसी ही है।

HDFC AMC share price target 2024 की बात करें तो साल 2024 की शुरुआत में मार्च तक एचडीएफसी एएमसी के शेयर के भाव 2850 रुपए तक का टारगेट दे सकते हैं और साल के एंड तक 2950 रुपए तक का टारगेट मिल सकता है।

HDFC AMC share price target 2025

एचडीएफसी कंपनी की शुरुआत सन 1999 में हुई या कंपनी लगातार अच्छा प्रॉफिट कमा रही है और ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी में से यह सबसे बड़ी कंपनी है और इसके साथ एचडीएफसी लिमिटेड का नाम भी जुड़ा हुआ है जिससे लोगों का विश्वास भी इस पर अधिक है जिसका फायदा एचडीएफसी एएमसी को मिलना आम बात है।

HDFC AMC share price target 2025 की बात करें तो जिस इंडस्ट्री में यह कंपनी काम करती है यह इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट 20% है लेकिन वर्तमान समय में यह कंपनी 8 परसेंट की दर से आगे बढ़ रही है क्योंकि मार्केट में कई कंपटीशन आ गए हैं लेकिन आगे चलकर एक कंपनी अच्छा कार्य कर सकती है।

एचडीएफसी एएमसी शेयर प्राइस टारगेट 2025 की बात की जाए तो पहला टारगेट 3450 रुपए तक मिल सकता है और दूसरे टारगेट की बात करें तो ₹3650 तक जा सकता है तो आप अपने हिसाब से निवेश कर सकते हैं।

HDFC AMC share price target 2028

HDFC AMC share price target 2028 की बात की जाए तो एचडीएफसी एएमसी शेयर प्राइस काफी अच्छे रिटर्न देने वाले हैं 2028 तक ऐसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री 200% तक बढ़ जाएगी इससे साल 2023 में जो भावेश कंपनी के चल रहे हैं वह भी 2028 तक अच्छे खासे बढ़ जाएंगे और अच्छा खासा रिटर्न दे सकते हैं।

अगले 5 साल में एचडीएफसी एएमसी शेयर प्राइस टारगेट 2028 की बात करें तो पहला टारगेट 5900 रुपए तक जा सकता है और दूसरी टारगेट की बात करें तो 6100 तक जा सकता है।

HDFC AMC share price target 2030 

अगर आप लंबे समय के लिए एचडीएफसीएएमसी में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं अगर आप एचडीएफसी एएमसी शेयर प्राइस टारगेट 2030 के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि HDFC AMC company 2030 दो से 3 गुना तक का रिटर्न दे सकती है।

साल 2023 में हाल ही में इस कंपनी के सीईओ ने इस्तीफा दे दिया है जिससे अब जो भी नए डायरेक्टर आएंगे वह किस प्रकार इस कंपनी का संचालन करते हैं यह तो आगे देखने लायक ही होगा। लेकिन ऐसा नहीं है HDFC AMC की पैरंट कंपनी HDFC limited किस कंपनी के लिए अच्छा ही संचालक को पद देगी।

इसे भी पढ़ें:  Gcm securities Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 | जीसीएम सिक्योरिटीज शेयर प्राइस टारगेट

HDFC AMC share price target 2030 की बात की जाए तो 2030 तक एचडीएफसी एएमसी शेयर प्राइस का पहला टारगेट 8500 तक हो सकता है और दूसरे टारगेट की बात करें तो यह 9100 तक जा सकता है। भले ही यह कंपनी अपने शेयरों के भाव कम करने के लिए इन्हें और बढ़ा दे लेकिन रिटर्न अच्छा देंगे।

HDFC AMC Share Price Target in the Next 10 Years

साथियों अगर आप एचडीएफसी एएमसी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं वह भी लंबे समय के लिए तो हमने नीचे टेबल में अगले 10 सालों के लिए HDFC AMC share price target के बारे में बताया है आप यहां से देख सकते हैं।

Year1st Target2nd Target
1st Year28502950
2nd Year35503650
3Rd Year41504250
4th Year50505150
5th Year59006000
6th Year70507250
7th Year85008900
8th Year950010200
9th Year1050011100
10th Year1160012100

क्या HDFC AMC कंपनी के शेयर खरीदे या ना खरीदें

देखिए अगर आप लंबे समय के लिए एचडीएफसी एएमसी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो हमारी राय से आप कर सकते हैं आपको अच्छे रिटर्न देखने को मिलेंगे लेकिन इन्वेस्ट करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

मेरी राय देने के कारण यह है कि ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी की बात करें तो भारत में लगभग 40 से ज्यादा कंपनियां है लेकिन इनमें से सबसे बड़ी कंपनी एचडीएफसीएएमसी है इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक का नाम भी जुड़ा हुआ है जिससे यह कंपनी बहुत विश्वासपात्र है। इसका फायदा इसी जरूर मिलेगा।

HDFC AMC कंपनी के शेयर साल 2019 में भाव की बात करें तो यह लगभग ₹3700 तक गया था लेकिन तब से इसमें थोड़ा करेक्शन देखने को मिला लेकिन अब फिर से इस कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। तो आप अगर निवेश करना चाहते हैं तो आप लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करें एक 2 वर्ष के लिए निवेश बिल्कुल भी ना करें।

तो साथियों आशा करते हैं कि अब आपको यह जानकारी मिल गई होगी की HDFC AMC share price target 2023, 2025, 2030 तक क्या होने वाले हैं आशा है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा अगर आप और शेयर के टारगेट देखना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर देख सकते हैं अगर आपके मन में कोई सवाल है तो अपना कमेंट जरूर करें।

Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.

Pushpendra Kumar

I have some knowledge about the stock market, I have been working in the stock market for the last 5 years and invest, do trading, and with this I am also fond of writing, so I want to write information related to the stock market on this block. I try hope you like my posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *