Tech & Mobile

Honor New Phone: Honor 200, Pro जल्द होंगे भारत में लॉन्च, 16GB RAM और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ की है खास फीचर्स

Honor New Phone: भारत में दो नए फोन लांच होने वाले हैं आपको बता दें कि भारत में मोबाइल निर्माता कंपनी Honor अपने पोर्टफोलियो को तेजी से बढ़ा रही है यह कंपनी बैक टू बैक फोन लॉन्च करती है हाल ही में कंपनी ने Honor 90 और Honor x9b लॉन्च किए हैं एवं उसके साथ क कंपनी अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिम बहुत धमाकेदार फीचर्स हैं चलिए जानते हैं विस्तार से।

जल्द ही लॉन्च होंगे यह दो स्मार्टफोन 

जी हां दोस्तों ऑनर कंपनी के द्वारा Honor 200 सीरीज भारत में जल्द ही लांच होने वाली है आपको बता दें कि हाल ही में अमेजॉन पर इस कंपनी ने एक टीजर रिलीज करके घोषणा की है।

ऑनर 200 सीरीज में कंपनी दो धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिनके नाम Honor 200 और Honor 200 Pro है हालांकि यह दोनों फोन पहले ही चीन में लॉन्च कर दिए गए हैं जिससे इसके फीचर्स और इन फोंस में क्या खास है यह डिटेल्स पहले ही आ गई है जिस पर आगे बात करते हैं।

कंपनी के मुताबिक अभी कोई लॉन्च डेट सामने नहीं आई है लेकिन 12 जून को कंपनी का पेरिस में एक इवेंट है वहां पर कंपनी अपने यह दोनों फोन लॉन्च कर सकती है यानी कि ग्लोबल मार्केट में भी अपने फोन को लॉन्च करने वाली है। सुझार की बात है कि भारत में 12 जून तक यह कौन लॉन्च हो जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें:  Moto G04s: सिर्फ 6,999 में मिल रहा 8GB RAM और 50MP कैमरा वाला धांसू फोन, ये है शानदार फीचर्स

उसका दूसरा मुख्य कारण यह है कि इन दोनों फोन के बेडिंग प्राइस अमेजॉन इंडिया पर पहले ही लाइव कर दिए गए हैं बस उनके फीचर्स के बारे में अपडेट होना बाकी है जो कि जल्द ही होगा। 

Honor 200 और Honor 200 Pro के फीचर्स

भारतीय बाजार में जल्द ही लांच होने वाले हैं दोनों फोन के फीचर्स काफी दमदार हैं दमदार कैमरा के साथ दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है सभी फीचर्स के बारे में जानकारी नीचे दी गई है।

डिस्प्ले: Honor 200 6.7 इंच का फुल HD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2664×1200 पिक्सल रेजोल्यूशन, 400 निट्स पीक ब्राइटनेस और Honor 200 Pro: 6.78 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2700×1224 पिक्सल रेजोल्यूशन, 400 निट्स पीक ब्राइटनेस हैं।

प्रोसेसर: Honor 200 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 और Honor 200 Pro: Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3, Adreno 735 GPU है।

रैम और स्टोरेज: Honor 200 16GB तक रैम, 512GB तक स्टोरेज है और Honor 200 Pro 16GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज जो की काफी है।

कैमरा: Honor 200: रियर: 50MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रा-वाइड, 50MP टेलीफोटो फ्रंट: 50MP और Honor 200 Pro रियर: 50MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रा-वाइड, 50MP टेलीफोटो, 3D डेप्थ फ्रंट: 50MP (3D डेप्थ के साथ) आते हैं तो मेरी नजर में काफी शानदार कैमरा फीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  Redmi Note 15 Pro 5G: रेडमी का नया फोन देगा सब को टक्कर, धांसू कैमरे के साथ जल्द होगा लॉन्च

बैटरी: Honor 200 और Honor 200 Pro इन दोनों फोन में 5200mAh, 100W फास्ट चार्जिंग करता है यह कंपनी दावा करती है कि 20 मिनट में 100% फोन चार्ज हो जाएगा।

ऑपरेटिंग सिस्टम: दोनों Android 14 पर आधारित MagicOS 8.0 हैं।

अन्य फीचर्स: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 5G कनेक्टिविटी, आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन

इतनी हो सकती है कीमत

Honor 200 लगभग 2,4999  से शुरुआती प्राइस हो सकता है इसके साथ Honor 200 ProRMB 3,4999 से आसानी से उपलब्ध हो सकता है0Honor 200 और Honor 200 Pro दोनों ही बेहतरीन स्मार्टफोन हैं। Honor 200 Pro में थोड़ा बड़ा डिस्प्ले, बेहतर प्रोसेसर, 3D डेप्थ कैमरा और वायरलेस चार्जिंग जैसी कुछ अतिरिक्त सुविधाएं हैं। 

यदि आप सबसे अच्छा प्रदर्शन और सुविधाएँ चाहते हैं, तो Honor 200 Pro बेहतर विकल्प है। यदि आप थोड़ा कम खर्च करना चाहते हैं और फिर भी एक शानदार फोन चाहते हैं, तो Honor 200 एक बढ़िया विकल्प है।

Pushpendra Kumar

I have some knowledge about the stock market, I have been working in the stock market for the last 5 years and invest, do trading, and with this I am also fond of writing, so I want to write information related to the stock market on this block. I try hope you like my posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *