FMCG

Himadri Share Price Target 2023 To 2030 | हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट

4.6/5 - (12 votes)

हेलो दोस्तों हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2030 तक के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए Himadri Share Price Forcast 2025 करने वाले हैं इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Himadri share price target 2023 2025 2030 तक क्या हो सकते हैं।

हिमाद्री केमिकल इंडस्ट्री से रिलेटेड कंपनी है और रिटेलर निवेशक अगर इसमें निवेश करना चाहती हैं और यह जानकारी चाहते हैं कि hscl Himadri share price target 2030 तक क्या हो सकते हैं और भविष्य में हिमाद्री कंपनी अपने निवेशकों के लिए कितना रिटर्न कमा कर दे सकती है यह सभी जानकारी हमने इस लेख में बताई है बताई गई जानकारी हमारी टीम और मेरे द्वारा रिसर्च के आधार पर है अगर आप यह सब जानकारी को जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और पूरा पढ़ें।

हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानकारी से पहले आपको कंपनी के बारे में जानकारी होना आवश्यक है इसी कारण से हम आपको पहले हिमाद्री केमिकल कंपनी के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिससे आपको कंपनी के बारे में और भी जानकारी मिल सके और निवेश करने में और आसानी हो सके तो आप पहले कंपनी की जानकारी पढ़िए इसके बाद हम आपको HSCL Himadri Share Price Target के बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं हिमाद्री केमिकल कंपनी के बारे में विस्तार से-

हिमाद्री कंपनी की जानकारी | Himantri company Details in Hindi

Himadri specialty chemical Limited कंपनी एक केमिकल क्षेत्र की कंपनी है इस कंपनी को HSCL के नाम से भी जाना जाता है हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल लिमिटेड कंपनी की शुरुआत सन 1987 को हुई थी भविष्य कंपनी भारत के बाजार में केमिकल के क्षेत्र में काम कर रही है कंपनी के बारे में जानकारी नीचे दी गई है-

Company NameHimadri Speciality Chemical Limited
Market CapRs. 5992.15 Cr
P/E Ratio22.71
Face Value10
52W Hiqh275.15
52W Low78.20
NSE SineHSCL
CMP269.50 (05/09/2023)

हिमाद्री केमिकल कंपनी एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्टेड है मिड कैप कंपनी है कंपनी का मार्केट कैप 5992 करोड़ है हिमाद्री शेयर प्राइस वर्तमान में लगभग ₹269 पर चल रहे हैं।

हालांकि कंपनी की शुरुआत में निवेशकों को अच्छे रिटर्न नहीं मिले लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों से कंपनी के शेयर के भाव अपनी एक एवरेज रेट से बढ़ रहे हैं और पिछले 2 वर्षों में लगभग 160 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों के लिए कमा कर दिया है। आपको बता दें कंपनी की फाइनेंसियल कंडीशन काफी अच्छी है और अच्छा सुधार हुआ है मोतीलाल ओसवाल की रिसर्च के आधार पर कंपनी में वीकनेस कम है और स्ट्रैंथ ज्यादा देखने को मिल रही है।

Also Read- Union Bank share price target

इसी कारण से रिटेलर इन्वेस्टर हिमाद्री केमिकल कंपनी में निवेश करने के लिए सोच रहे हैं क्योंकि आगे चलकर हिमाद्री कंपनी के शेयर अच्छे रिटर्न दे सकते हैं तो चलिए जानते हैं हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट के बारे में विस्तार से-

हिमाद्री शेयर भाव लक्ष्य 2023 से 2030 तक | HSCl Himadri share price target 2023 to 2030

Year1st Target Rs.2nd Target Rs.
2023280290
2024300330
2025360380
2026400442
2027471502
2028548598
2029657704
2030756807

ऊपर दी गई टेबल में हमने हिमाद्री कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2030 तक क्या हो सकते हैं इसके बारे में बताया है और यह ऐसे टारगेट है जो कि यह कंपनी आसानी से दे सकती है किनकी कंपनी के बैलेंस शीट और इस फ्रेंड और भविष्य काफी अच्छा है आगे चलकर यह कंपनी अच्छे रिटर्न दे सकती है 2030 तक हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट की बात करें तो ₹800 तक का टारगेट आसानी से दे सकती है।

Himadri Share Price Target 2023 से 2030 तक अच्छी टारगेट देने का मुख्य कारण यह है कि रिटेल इन्वेस्टर का ध्यान इस कंपनी की ओर आ रहा है और पिछले 2 वर्षों से कंपनी रिटर्न दे रही है आपको बता दें कि पिछले 2 वर्षों से निदेशकों का रुपया 2 से ढाई गुना हुआ है और निवेशक में अच्छा पैसा कमाया है चलिए अब जानते हैं हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट हर वर्ष के बारे में-

हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट 2023 | Himadri share price target 2023

हिमाद्री केमिकल कंपनी एक विशेष केमिकल क्षेत्र की कंपनी है जोकि विशेष प्रकार के केमिकल का पालन करती है और अपने उत्पादों को बेचकर लगभग 19% का प्रॉफिट कमाती हैं। Himadri speciality chemical कंपनी ने पिछले 2 वर्षों में अपने निवेशकों के लिए 160% का रिटर्न दिया है तो निवेशकों के लिए अच्छा खासा प्रॉफिट हुआ है।

हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट 2023 के बारे में बताएं तो अभी जुलाई का महीना चल रहा है और दिसंबर 2023 तक हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट का पहला टारगेट 280 और दूसरा टारगेट 290 आसानी से प्राप्त हो सकता है।

हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट 2024 | Himadri Share Price Target 2024

हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट 2024 के बारे में बताएं तो 2024 तक himadri Company शेयर के भाव अच्छे जा सकते हैं और अपने निवेशकों के लिए अच्छा खासा लाभ कमाने का मौका है हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट ऊपर जाने का मुख्य कारण है कि कंपनी नए केमिकल रिसर्च के ऊपर काम कर रही है और बैटरी आदि के लिए केमिकल बनाती है और 2024 में बैटरी आदि का भविष्य काफी अच्छा होने वाला है इसलिए कंपनी भी अच्छी खासी ग्रोथ करने वाली है।

इसे भी पढ़ें:  आईटीसी शेयर प्राइस टारगेट | ITC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2028, 2030

2024 तक हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट की बात की जाए तो 2024 में पहला टारगेट 300 रुपए और दूसरा टारगेट ₹330 हो सकता है और यह अनुमान मोतीलाल ओसवाल के द्वारा भी बताया गया है। इस कंपनी में रिटेल इन्वेस्टर काफी निवेश कर रहे हैं इससे कंपनी के शेयर के भाव भविष्य में बढ़ने के बहुत ही ज्यादा चांस है अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट 2025 | Himadri share price target 2025

हिमाद्रि केमिकल कंपनी इलेक्ट्रिकल्स भी कल के लिए बैटरी की जरूरत होती है उन्हीं के लिए केमिकल बनाती है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स यह योजना बना रही है कि वह बैटरी बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करेंगे, इस सेक्टर में दूसरी कंपनियों के साथ सहयोग करके। अगर हिमाद्रि बैटरी सेगमेंट के अच्छी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करती है, तो यह कंपनी के व्यापार को काफी मदद करेगा।

विश्लेषक मानते हैं कि लिथियम आयन बैटरी सेगमेंट में कई मजबूत कंपनियाँ हैं, जो हिमाद्रि के साथ काम करने के लिए पूरी तैयारी में हैं। प्रबंधन ने बताया है कि कई कंपनियों के साथ वार्ता जारी है और नए साथियों के साथ इस व्यापार सेगमेंट में काम करने की बड़ी उम्मीद है।

Also Read- Alok Industries share price target

जैसे-जैसे कंपनी का बैटरी सेगमेंट में पकड़ मजबूत होता है, 2025 में हिमाद्रि के शेयर मूल्य के लक्ष्य से बेहतर रिटर्न्स मिलने की संभावना है, पहले लक्ष्य के रूप में 360 रुपए। दूसरे लक्ष्य के रूप में 380 रुपए के लिए होल्ड करना भी विचार किया जा सकता है।

हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट 2028 | HSCL Share Price Target 2028

एचएससीएल भारत की लिथियम-आयन बैटरी कच्चे माल का सबसे बड़ा निर्माता है। भारत में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और डिजिटल डिवाइस जैसी चीजों की मांग बढ़ने के साथ ही लिथियम आयन बैटरी की मांग भी बढ़ेगी क्योंकि ये सभी डिवाइस लिथियम आयन बैटरी का उपयोग करते हैं। चूंकि हिमाद्रि इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है, इसलिए इस बढ़ती मांग का सबसे ज्यादा फायदा हिमाद्रि को होगा।

हिमाद्रि शेयर मूल्य लक्ष्य 2028 में, हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट 2028 तक 2028 का पहला टारगेट 548 रुपए और दूसरा टारगेट ₹590 तक आसानी से जा सकता है और 2028 तक निवेशकों का रुपया लगभग 5 से 6 गुना तक हो सकता है।

हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट 2030 | Himadri share price target 2030

हिमाद्री कंपनी बैटरी के कच्चे माल जैसे लिथियम बैटरी के लिए केमिकल्स का उत्पादन करती है और आगे चलकर भविष्य में बैटरी का ही जमाना आने वाला है जो कि रिनूवल एनर्जी पर कार्य करने वाले जैसे बाइक कार इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम आदि इनकी आगे चलकर मांग बढ़ने वाली है। तो जाहिर सी बात है कि हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल लिमिटेड कंपनी भी अच्छा ग्रो करने वाली है।

इसे भी पढ़ें:  Cochin Shipyard Share Price Target 2023 to 2030

जो भी वर्तमान समय में हिमाद्रि कंपनी के शेयर में निवेश करता है तो उसे आगे चलकर लगभग 6 से 7 गुना तक के रिटर्न मिल सकते हैं और यह कंपनी एक मल्टी बर्गर कंपनी बन सकती है। क्योंकि हिमाद्री केमिकल कंपनी पिछले 2 वर्षों से अपनी कंसिस्टेंसी के साथ ग्रो कर रही है और लगभग 160% तक की ग्रोथ की है।

हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट 2030 की बात करें तो हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट का पहला टारगेट 700 रुपए और दूसरा टारगेट ₹800 आसानी से हासिल हो सकता है और भविष्य में इससे ऊपर जाने की भी और संभावनाएं हैं इनकी डिटेल और इन्वेस्टर इसमें काफी निवेश कर रही हैं अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो निवेश कर सकते हैं।

हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट से संबंधित प्रश्न और उत्तर

क्या हिमाद्री केमिकल्स एक अच्छी खरीद है?

जी हां दोस्तों हिमाद्री केमिकल्स भविष्य में खरीद के लिए अच्छा है काफी अच्छे रिटर्न मिल सकता है।

क्या एचएससीएल शेयर प्राइस बढ़ेगा?

जी हां बिल्कुल भविष्य में HSCL हिमाद्री केमिकल का शेयर के भाव बढ़ेंगे।

हिमाद्री कंपनी क्या क्या बनाती है?

हिमाद्री केमिकल कंपनी विशेष प्रकार के रसायन का उत्पादन करती है जिसका उपयोग लिथियम बैटरी आदि के लिए किया जाता है।

हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट 2025 क्या होगा?

हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट 2025 तक 380 रुपए आसानी से हो जाएगा।

हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट 2030 क्या होगा?

हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट 2030 तक₹750 से लेकर ₹800 तक आसानी से होगा।

हमारी राय | My Opinion

Himadri Share Price target के बारे में अकरम अपनी राय देना चाहे तो हम यही कहना चाहेंगे कि आगे भविष्य में हिमाद्री शेयर प्राइस टारगेट काफी अच्छे रिटर्न देने वाला है क्योंकि वह आगे समय में लिथियम बैटरी का मार्केट काफी अच्छा होने वाला है और यह कंपनी लिथियम बैटरी के लिए केमिकल और कच्चा माल तैयार करती है तो यह कहता हूं कई कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर सकती है और लिथियम बैटरी के लिए कच्चे माल और केमिकल के लिए सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है।

हिमाद्री कंपनी ने पिछले 2 वर्षों में काफी अच्छी ग्रोथ की है और आगे भी अच्छी क्रोध करने वाली है और कंपनी की बैलेंस शीट और प्रोफेट्स काफी अच्छा है कंपनी का प्रॉफिट्स लगभग 19 प्रतिशत का है और कंपनी समय-समय पर अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड भी प्रदान करती है।

आगे चलकर भविष्य में लिथियम बैटरी के कच्चे माल और केमिकल के मामले में हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल लिमिटेड कंपनी नंबर वन कंपनी बन सकती है और अपने निवेशकों के लिए अच्छे खासे रिटर्न कमा कर दे सकती है।

Also Read – ITC Share Price Target

तो साथियों आशा करते हैं कि आपको यह हमारा लेख काफी पसंद आया होगा और आपको यह जाना होगा कि भविष्य में हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल लिमिटेड कंपनी के शेयर के टारगेट क्या हो सकते हैं अगर आपके मन में कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बताएं और इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Pushpendra Kumar

I have some knowledge about the stock market, I have been working in the stock market for the last 5 years and invest, do trading, and with this I am also fond of writing, so I want to write information related to the stock market on this block. I try hope you like my posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *