Power

Indian Oil Share price Target 2023,2024,2025 to 2030 | इंडियन आयल शेयर प्राइस टारगेट

1.6/5 - (12 votes)

Indian Oil Share price Target 2023, 2024, 2025, 2030:- नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट में आज हम Indian Oil Share price Target के बारे में विस्तार से चर्चा करेगें, अगर आप शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते है या फिर शेयर मार्केट की जानकारी रखते है तो आपके लिये यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी होने बाली है।

अगर आप Indian Oil के Share खरीदने के बारे में विचार कर रहें है तो हम आपके लिये इंडियन ऑयल के शेयर टारगेट के बारे में बारीकी से चर्चा करेंगे जिसमे हम Indian Oil Share price Target 2023,2024,2025 से 2030 तक के सभी टारगेट के बारे में जानेंगे, तो ज्यादा देर न करते हुये सबके पहले हम इंडियन ऑयल कंपनी के बारे में जानेंगे।

Indian oil Corporation Limited (IOCL) Full information

IOCL: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) एक भारत सरकार का तेल और गैस खोजकर्ता और उत्पादक है। यह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार के स्वामित्व में है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

यह एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जिसके संचालन की देखरेख पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय करता है। 2022 तक दुनिया के सबसे बड़े निगमों की फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में इंडियन ऑयल 142वें स्थान पर है। यह सबसे बड़ा सरकारी स्वामित्व वाला तेल उत्पादक है।

  • प्रमुख उद्योग – तेल और गैस
  • मुख्यालय – नई दिल्ली
  • अन्य मुख्यालय – मुंबई, महाराष्ट्र
  • अध्यक्ष – श्रीकांत माधव वैद्य
  • उत्पाद – एलएनजी स्नेहक प्राकृतिक गैस पेट्रोकेमिकल्स पेट्रोलियम
  • आय – ₹ 955,608.86 करोड़ (US$120 बिलियन)
  • कुल सम्पत्ति – ₹ 441,762.09 करोड़ (US$55 बिलियन)
  • कर्मचारियों की संख्या – 35000 से अधिक
  • सहायक कंपनी – इंडेन (एलपीजी), चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पेट्रोनेट एलएनजी
  • वेबसाइट – www.iocl.com
Company Nameइंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
NSE sineIDC
Market Cap1.32 LCr
P/E Ratio5.23
Div Yield3.21%
CDP ScoreC
CMP93.50
52w High101.45
52w L65.20

Indian Oil Currant Market Price

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) आईओसी का वर्तमान शेयर का मूल्य 93.50 रुपये दिनांक 05/08/2023 को है।

इसे भी पढ़ें:  TATA Power Share price Target 2023, 2024, 2025, 2028, 2030 | टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2023

इंडियन आयल शेयर प्राइस टारगेट | Indian Oil Share price Target 2023 to 2030

हम यहाँ आपके लिये आने बाले 10 वर्षो के शेयर प्राइस टारगेट बता रहे है जो निम्नलिखित है।

Target Year’s1st Target2nd Target
202398103
2024110118
2025125133
2026140148
2027156164
2028174185
2029195210
2030222235
2031248260
2032278290

इंडियन आयल शेयर प्राइस टारगेट 2023 | Indian Oil Share price Target 2023

आपने कई बार IOC के petrol pump पर Fuel भरवाया ही होगा। यह Petrol और Diesel जैसे fuel बेचने वाली सरकारी कंपनी है। हाल ही मे इस पर ब्रोकरेज Emkay Global ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसके शेयर पर करीब 103 रुपए प्रति के आस पास शेयर का target भी दिया है।

अगर अभी इसके शेयर के price के बारे मे बात करे तो अभी इसका शेयर करीब 93 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 10 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

Also Read – Tata Power Share Price Target

इंडियन ऑइल के व्यापार में बढ़ोत्तरी को देखते हुये Indian Oil Share price Target 2023 में इसका पहला टारगेट 98 रुपये और दूसरा टारगेट 103 रुपये के आस पास रखा गया है।

इंडियन आयल शेयर प्राइस टारगेट 2024 | Indian Oil Share price Target 2024

Indian Oil Share price Target 2023 : इस शेयर को फायदेमंद बताते हुए सिंघवी ने कहा कि इस शेयर के लिए। अच्छी बात अभी यह है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल (crude oil) का भाव नीचे है. ब्रेंट क्रूड का भाव इस वक्त 54 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास है. यह भाव कंपनी के लिए पॉजिटिव है. साथ ही कंपनी को 2024 में बेहतरीन डिविडेंट मिलने की पूरी उम्मीद है।

भारत के कुछ बड़े बड़े इन्वेस्टमेंट कर्ता का कहना है कि इंडियन ऑयल आने बाले समय मे निवेशकों के लिये एक अच्छा रिटर्न्स देगा इन्ही सब उद्योगपतियों को फॉलो करते हुए हमारी टीम ने Indian Oil Share price Target 2024 के इसका पहला टारगेट 110 रुपये तथा दूसरा टारगेट 118 रुपये रखा गया है।

इसे भी पढ़ें:  REC Share Price Target 2024, 2025, 2030 | REC शेयर प्राइस टारगेट 2024 से 2030 तक

इंडियन आयल शेयर प्राइस टारगेट 2025 | Indian Oil Share price Target 2025

Indian Oil Share price Target 2025 : वर्तमान समय मे देखें तो भारत मे पेट्रोल डीजल के भाव मे तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, आज के समय मे देखा जाय तो पेट्रोल और डीजल के दाम 100 रुपये से भी ऊपर के चल रहे है और आने बाले समय मे इनके भावों में 20 से 30% की बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है, ओर अगर तेल के दामो में बढ़ोत्तरी हुई तो इसके शेयर प्राइस में बढ़ोत्तरी अवश्य होगी।

भविष्य को देखते हुये Indian Oil Share price Target 2025 में इसका पहला टारगेट 125 रुपये तथा दूसरा टारगेट 133 रुपये रखा गया है।

इंडियन आयल शेयर प्राइस टारगेट 2030 | Indian Oil Share price Target 2030

भारत सरकार की इस कंपनी ने अपने शेयर धारकों (Share Holders) को लाभांश प्रतिफल (Dividend Yield) 15.93 फीसदी का दिया है। बता दे, IOC का शेयर अगर आप अपने पोर्टफोलियो में रखते है तो डिविडेंड के रूप में भी आपकों एक अच्छी खासी इनकम हो जाएंगी।

फेस वैल्यू, मार्केट कैपिटल और लाभांश प्रतिफल जानकार आप ये तो समझ चुके होंगे कि हमने क्यों इस शेयर में निवेश ((Investment) करने के लिए कहा है।

इंडियन ऑइल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL) एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। कोरोना काल मे कच्चे तेल के दामों में इजाफा हुआ था। इसके साथ ही तेल की खपत पर भी असर पड़ा था। इसके बाद रूस-यूक्रेन युद्ध से कच्चे तेल की कीमतों में काफी चढ़ाव देखा गया था।

इन्ही सब सब बिंदुओं को ध्यान में Indian Oil Share price Target 2030 इसका पहला टारगेट 222 रुपये तथा दूसरा टारगेट 235 रुपये के आस पास रखा है।

इसे भी पढ़ें:  NHPC Share Price Target 2024, 2025, 2030 | एनएचपीसी शेयर प्राइस टारगेट 2024

Indian Oil में निवेश कैसे करें

अगर आप मन में यह सवाल है कि Indian Oil इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के शेयर कैसे खरीदें ? तो आपके सवाल का जबाब लेकर आये है। अगर आप इस कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है तो किसी भी ब्रोकर का खाता बिल्कुल फ्री खुलबा सकते है।

हम आपके लिये कुछ भरोसेमंद ब्रोकर का नाम बता रहे है जो निम्नलिखित है।

  • MO Investor इस कम्पनी में आप अपना डीमेट खाता खोलकर बहुत सी सेवाएँ मुफ्त पा सकते है (P1015300) इस प्रोमो कोड का प्रयोग अनिवार्य है।
  • Upstox
  • Zerodha
  • Angelone
  • OnyMP Trade

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में निवेश करें या नही

अभी Indian Oil Company अभी नुकसान में चल रही है और निवेशकों के लिये अभी इससे बहुत घाटा हो रहा है लेकिन इंडियन ऑयल के कारोबार को देखते हुए हम भविष्य के लिये इस कंपनी में निवेशक अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।

Also Read – Adani Power Share Price Target 2023

हमारी रिसर्च टीम के अनुसार आप अपना पैसा लम्बे समय के लिये इन्वेस्ट करें इससे निवेशकों के लिये अच्छा फायदा होने की उम्मीद लगाई जा रही है आप इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट जरूर करें।

Indian Oil FAQs

2025 में आईओसी का शेयर प्राइस क्या होगा?

2025 में आईओसी का शेयर प्राइस 133 रुपये के आस पास होगा।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ स्थित है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का मुख्यालय भारत सरकार के स्वामित्व में है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

IOC की कुल सम्पत्ति कितनी है ?

IOC कुल सम्पत्ति – ₹ 441,762.09 करोड़ (US$55 बिलियन है।

आशा है कि आपको अब पता चल ही गया होगा कि इंडियन आयल शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2030 (Indian Oil Share Price Target 2025) तक क्या होने वाले हैं आपको यह लेख अगर पसंद आया है तो आप इसे शेयर कर सकते हैं और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बताइए हम आपको जवाब जरूर देंगे इसी प्रकार की शेयर बाजार से और शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर आते रहिए धन्यवाद।

Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.

Akhilesh Kumar

My name is Akhilesh Kumar, working in share market since 5 years, I have obtained MBA degree from Jaipur. I am fond of working in the share market and I also invest money in the market, so I want to write all the important information related to the share market through articles, I hope that you will like my articles.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *