(RVNL) Rail Vikas Nigam Share Price Target 2023, 2025, 2028, 2030 | रेल विकास निगम शेयर प्राइस टारगेट

4.3/5 - (6 votes)

नमस्कार साथियों अगर आप RVNL Company में निवेश करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि रेल विकास निगम लिमिटेड शेयर टारगेट (Rail Vikas Nigam Share Price Target) क्या हो सकते है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए इस पोस्ट में हमने अपनी रिसर्च के आधार पर बताया है कि आने वाले सालों में आरवीएनएल शेयर प्राइस टारगेट क्या होने वाले हैं।

Table of Contents

रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी के शेयर लगातार नई ऊंचाइयां छू रहे हैं और निवेशकों का ध्यान Rail Vikas Nigam limited कंपनी की ओर खींचा है आपको बता दें कि लगातार 1 साल से रेल विकास निगम कंपनी के शेयर का भाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 1 वर्ष में RVNL किसी और के भाव 5 गुना तक बढ़ गए हैं। और लोग रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी में खूब निवेश कर रहे हैं लेकिन इसमें निवेश करना आगे ठीक रहेगा या नहीं आज के इस पोस्ट में हम यही बताने वाले हैं।

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि रेल विकास निगम कंपनी के शेयर 2024 2025 2028 और 2030 तक क्या हो सकते हैं और किस प्रकार यह अपने निवेशकों के लिए मुनाफा दे सकता है इसके साथ हम आपको बताएंगे कि रेल विकास निगम के शेयर खरीदने चाहिए या नहीं खरीदने चाहिए। तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए तो जान तो चलिए जानते हैं RVNL Share Price Target के बारे में विस्तार से- 

रेल विकास निगम कंपनी की जानकारी | RVNL Rail Vikas Nigam Company Details

Company NameRail Vikas Nigam Limited
Market CapRs 28492 Cr
P/E Ratio20.06
Face ValueRs. 10.00
52W Hiqh144.40
52W Low30.55
NSE SineRVNL
CMPRs. 137.30

Rail Vikas Nigam Limited (RVNL) कंपनी की शुरुआत वर्ष 2002 में शुरू हुई थी और 2003 को यह पंजीकृत कंपनी बनी इस कंपनी की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेई जी के समय में हुई थी कंपनी का मुख्य उद्देश्य रेलवे का विकास करना है। कई लोगों का सवाल है कि क्या रेल विकास निगम कंपनी सरकारी कंपनी है तो जी हां रेल विकास कंपनी सरकारी कंपनी है और यह पब्लिक सेक्टर के लिए इसका IPO अप्रैल 2019 में लाया गया था।

रेल विकास निगम कंपनी रेल परियोजनाओं के क्षेत्र में काम करती है इसमें नई लाइनें बिछाने, डबलिंग, गॉज कंवर्नजन, रेलवे विद्युतीकरण, मेट्रो परियोजनाएं, कार्यशाला, ब्रिज, बिल्डिंग आदि शामिल हैं। नई लाइनें बिछाने और मौजूदा लाइनों के विस्तार से कंपनी का 75% रेवेन्यू आता है।

इसे भी पढ़ें:  TATA Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 | टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट

Rail Vikas Nigam share price Returns की बात करें तो कंपनी ने पिछले सालों में अच्छे रिटर्न दिए हैं अभी 2023 जुलाई का महीना चल रहा है और जुलाई 2022 में इस कंपनी का शेयर का भाव ₹30 था और अभी हाल में लगभग ₹137 शेयर का भाव है तो लगभग 1 साल में 4 से 5 गुना तक का रिटर्न दिया है प्रीति सच में अगर रिटर्न की बात की जाए तो हमने एक नीचे इमेज लगाई है आप किस में रिटर्न देख सकते हैं-

rail Vikas Nigam Share previous Returns

आपको बता दें कि रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी लगातार प्रॉफिट करती चली आ रही है और आपको बता दें कि इसके पास अभी 77 करोड रुपए के आर्डर पेंडिंग में पड़े हुए हैं और कंपनी लगातार काम कर रही है और यही कारण है कि आरवीएनएल कंपनी के शेयर के भाव लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं तो चलिए अब जानते हैं RVNL Share Price Target 2023, 24, 25, 28, 30 तब क्या हो सकते हैं विस्तार से- 

रेल विकास निगम शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2030 तक | Rail Vikas Nigam Share Price Target 2023 to 2023

रेल विकास निगम शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2030 तक के लक्ष्य की बात करें तो निवेशकों के लिए अच्छा मौका है अभी निवेश करने के लिए बस रेल विकास निगम कंपनी में निवेश कर सकते हैं क्योंकि इस कंपनी के शेयर लगातार 1 साल से बढ़ रहे हैं और साल 2023 में यह और भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

क्योंकि रेल विकास निगम कंपनी लगातार विकास कर रही है और इसके पास लगभग 77 हजार करोड़ रुपए के आर्डर पेंडिंग में है यानी कि आगे चलकर 5 से 10 सालों में कंपनी अच्छा काम करने वाली है और अच्छा प्रॉफिट कमाने वाली है तो 2030 तक रेल विकास निगम कंपनी की शेयर के लक्ष्य यह हो सकते हैं जो कि नीचे होने टेबल में बताए हैं- 

Year1st Target2nd Target
2023150180
2024200230
2025260300
2026350410
2027450504
2028557591
2029630671
2030700746

रेल विकास निगम शेयर प्राइस टारगेट 2023 | RVNL Share Price Target 2023

रेल विकास निगम कंपनी के शेयर के भाव 2023 में बहुत ही रफ्तार से बड़े हैं और अभी जुलाई 2023 तक कंपनी के शेयर का भाव लगभग₹137 चल रहा है पिछले 6 महीनों में लगभग 80% का रिटर्न दिया है रेल विकास निगम कंपनी के शेयर लगातार बढ़ने का कारण कंपनी के ग्रोथ रेट से है क्योंकि कंपनी लगातार अच्छा प्रॉफिट कमा रही है और डिविडेंड भी दे रही है। और कंपनी का भविष्य काफी उज्जवल दिखाई पड़ रहा है RVNL कंपनी का PE Ratio लगभग 10 है जोकि निवेश करने के लिए बहुत अच्छा है।

Also Read – ITC Share Price Target

अगर आप रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो दिसंबर 2023 तक Rail Vikas Nigam Limited अच्छी रिटर्न देने वाली है रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी शेयर प्राइस टारगेट 2023 नीचे टेबल के माध्यम से बताए गए हैं-

इसे भी पढ़ें:  RattanIndia Enterprises Share Price Target 2024, 2025, 2028, 2030 | रत्नइंडिया एंटरप्राइजेज शेयर प्राइस टारगेट
Month1st Target2nd Target
July140145
August153159
September165171
October175179
November182186
December190193

रेल विकास निगम शेयर प्राइस टारगेट 2024 | Rail Vikas Nigam Share Price Target 2024

रेल विकास निगम कंपनी भविष्य अच्छे रिटर्न देने वाली है साल 2024 में थोड़ा बहुत करेक्शन देखने को मिल सकता है लेकिन फिर भी अपने निवेशकों के लिए रेल विकास निगम कंपनी के भाव थोड़े ऊपर नीचे हो सकते हैं लेकिन अच्छे रिटर्न भी दे सकते हैं।

साल 2024 में रेल विकास निगम शेयर प्राइस टारगेट की बात करें तो पहला टारगेट ₹202 और दूसरा टारगेट ₹240 तक का आसानी से मिल सकता है अगर आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो कंपनी की हालत बहुत अच्छी है आप निवेश कर सकती हैं।

आरभीएनएल शेयर प्राइस टारगेट 2025 | RVNL share price target 2025

रेल विकास निगम कंपनी शेयर प्राइस टारगेट 2025 की बात करें तो 2025 में कंपनी और भी तेजी से काम करने वाली है और अच्छा खासा प्रॉफिट कमाने वाली है और जाहिर सी बात है कि कंपनी कितना प्रॉफिट कमाई कंपनी के शेयर के भाव उतनी ही तेजी से बढ़ेंगे तो कंपनी का भविष्य बिल्कुल उज्जवल है और कंपनी 2025 तक अपने निवेशकों के लिए अच्छा रिटर्न दे सकती है

Rail Vikas Nigam Share Price Target 2025 की बात करें तो 2025 में रेल विकास निगम कंपनी के शेयर के भाव का पहला टारगेट ₹260 और दूसरा टारगेट ₹300 का हो सकता है। दिसंबर 2025 तक 300 रूपये तक आसानी से रेल विकास निगम कंपनी के शेयर के भाव आसानी से पहुंच सकते हैं।

(RVNL) रेल विकास निगम शेयर प्राइस टारगेट 2028

रेल विकास निगम शेयर प्राइस टारगेट 2028 तक अच्छे खासे मिल सकते हैं अगले 5 साल में रेल विकास निगम शेयर प्राइस टारगेट अपने निवेशकों के लिए अच्छा रिटर्न देने वाले हैं क्योंकि कंपनी के पास काफी काम है और जिस कंपनी का कोई भी कंपटीशन मार्केट में नहीं है कंपनी मुख्य रूप से रेलवे और मेट्रो के काम संभालती है जैसे मेट्रो लाइन बिछाना रेलवे की लाइन बिछाना और इस काम के लिए कंपनी अच्छा खासा तो फिर कम आती है तो कंपनी का भविष्य काफी उज्जवल होने वाला है।

रेल विकास निगम शेयर प्राइस टारगेट 2028 की बात करें तो जो भी आज इस कंपनी में निवेश करेगा उसे लगभग 2 से 4 गुना तक का रिटर्न मिलने वाला है साल 2028 में पहला टारगेट 540 रुपए और दूसरा टारगेट 590 रुपए तक का टारगेट आसानी से प्राप्त हो सकता है।

RVNL Rail Vikas Nigam Share Price Target 2030

अगर आप लंबे समय के लिए अपने रुपए को निवेश करना चाहते हैं और आपकी फेवरेट कंपनी रेल विकास निगम है तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं क्योंकि कंपनी की बैलेंस शीट और पीले सी हो काफी अच्छा है और इस कंपनी का फ्यूचर काफी अच्छा होने वाला है क्योंकि रेलवे और मेट्रो का काम यही संभालती है।

Also Read- PNB Share Price Target

और अभी मुख्य रूप से Metro का काम लगभग सभी बड़े शहरों में चल रहा है और मेट्रो का काम आगे और भी कई शहरों में आने वाला है तो कंपनी भविष्य में अच्छा-खासा प्रॉफिट कमा सकती है और अपने निवेशकों के लिए अच्छा रिटर्न दे सकती है।

इसे भी पढ़ें:  Seacoast Shipping Share Price Target 2024, 2025, 2030 | सीकोस्ट शिपिंग शेयर प्राइस टारगेट

Rail Vikas Nigam share price target 2030 की बात की जाए तो 2030 तक रेल विकास निगम कंपनी के शेयर के भाव अच्छे खासे रिटर्न दे सकते हैं अगर आप अभी निवेश करते हैं तो साल 2030 तक आपको 4 से 6 गुना तक के रिटर्न मिल सकते हैं रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी शेयर प्राइस टारगेट 2030 का पहला टारगेट 700 रुपए और दूसरा टारगेट ₹750 तक का आसानी से हासिल होने वाला है।

क्या रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी के शेयर खरीदनी चाहिए या नहीं

देखिए अगर आप रेल विकास कंपनी लिमिटेड के शेयरों में निवेश करना चाहते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी के शेयर अभी इस समय खरीदने चाहिए या नहीं तो आपको बता दें कि अभी भारतीय शेयर बाजार में तेजी चल रही है और रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी के शेयर भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आप अभी निवेश ना करें क्योंकि इस कंपनी के शेयर लगातार बढ़ रहे हैं तो आगे चलके इसके शेयरों में थोड़ा बहुत करेक्शन देखने को मिल सकता है अगर आप लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो जब भी कलेक्शन देखने को मिले आप तुरंत इस कंपनी में निवेश कर सकते हैं।

क्योंकि कंपनी रेलवे और मेट्रो के काम संभालती है जैसे रेलवे और मेट्रो की लाइनें बिछाना आदि काम करना और आने वाले समय में मेट्रो का फ्यूचर काफी अच्छा होने वाला है क्योंकि अभी भारत के कुछ ही शहरों में मेट्रो का काम हुआ है और कई शहरों में मेट्रो का काम चल रहा है और आने वाले समय में कई शहरों में मेट्रो योजनाएं चलाई जा सकती हैं और इसका काम रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी को मिलना तो तय है इसीलिए कंपनी आगे चलकर अच्छे रिटर्न दे सकती है तो आप निवेश कर सकते हैं।

रेल विकास निगम कंपनी से संबंधित प्रश्न-उत्तर

आरवीएनएल 2023 का टारगेट प्राइस क्या है?

आरवीएनएल शेयर प्राइस 2030 का टारगेट दिसंबर तक 180 तक का है।

रेल विकास निगम का भविष्य क्या है?

रेल विकास निगम कंपनी का भविष्य काफी उज्जवल है यह अपने निवेशकों के लिए अच्छा रिटर्न देने वाली है कुत्तिया कंपनी रेलवे और मेट्रो के काम करती है और इनका फीचर आगे बहुत है और कंपनी के पास अभी लगभग 77000 करोड़ रुपए के आर्डर पेंडिंग हैं।

2025 में आरवीएनएल का शेयर प्राइस क्या होगा?

2025 तक आरवीएनएल शेयर प्राइस का टारगेट₹260 से लेकर ₹300 तक आसानी से मिल सकता है।

रेल विकास निगम क्यों बढ़ रहा है?

रेल विकास निगम शेयर प्राइस बढ़ने का मुख्य कारण है कि कंपनी लगातार अच्छी लाभ कमा रही है और कंपनी का PE Ratio 10 है जोकि बहुत अच्छा है इसके साथ ही कंपनी के पास 77 हजार करोड़ रुपए का आर्डर पेंडिंग है इसीलिए कंपनी का भविष्य अच्छा होने वाला है।

क्या मुझे रेल विकास निगम का शेयर बेचना चाहिए?

अगर आपने रेल विकास निगम कंपनी का से अधिक वर्ष पहले खरीदा है और आपको अच्छे रिटर्न देखने को मिल रही है तो आप भेज सकते हैं और अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं तो अभी आप ना बेचें।

2030 में आरवीएनएल का शेयर प्राइस क्या होगा?

2030 तक आरवीएनएल के शेयर के भाव 700 रुपए से लेकर 750 रुपए तक होगा।

निष्कर्ष | Conclusion

रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में हमने आपको बता दिया है लेकिन हम अपनी राय की बताएं तो आप इस कंपनी में जरूर निवेश करें चाहे आप थोड़ा बहुत निवेश करें लेकिन आपके पास जितना भी बजट है बस एक ही कंपनी में निवेश मत करें मेरा कहने का मतलब है कि आप केवल रेल विकास निगम कंपनी के शेयरों में पूरा पैसा ना डालें आप और भी शेरों में रुपया डालें हां कंपनी का फ्यूचर अच्छा है आगे चलकर अच्छे रिटर्न दे सकती हैं।

साथियों आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और आपको RVNL Rail Vikas Nigam Share Price Target के बारे में जानकारी भी मिल गई होगी अगर आपको और कोई जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आप हमें कमेंट करके बताएं एवं इस पोस्ट को अपने निवेशक साथियों के साथ शेयर जरूर करें।

Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.

Leave a Comment