FMCG

आईटीसी शेयर प्राइस टारगेट | ITC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2028, 2030

2.3/5 - (15 votes)

ITC Share Price Target 2025 – नमस्कार साथियों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Serepricetarget.com में अगर आप Share Market में इन्वेस्ट करना चाहते हैं और ITC Limited Company के share में दिलचस्पी रखते है तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके ITC Ltd के share के बारे Full information देने बाले है। ITC Limited Company के Share को खरीदना चाहिए या फिर नहीं खरीदना चाहिए आगे आपको पूरी जानकारी देगें।

साथियों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे ITC Share Price Target क्या हो सकते हैं और कंपनी के बारे सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं इसके साथ ही कंपनी 2023 से लेकर 2030 तक किस रफ्तार से ग्रोथ करने वाली है और इसके Share का Price 2030 तक क्या हो सकता है यह सभी बताने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

ITC Limited Company Details

Company NameITC Limited ( इंडियन टोबेको कम्पनी )
Market Cap5.89 LCr
P/E Ratio30.58
Face ValueN/A
52W Hiqh480.65
52W Low292.70
NSE SineITC
CMP447.20

ITC Limited कम्पनी इम्पिरीयल टोबेको कंपनी) एक भारतीय तंबाकू बनानेवाले कंपनी हैं। साल 1910 में इस कंपनी कि शुरुवात हुई। यह निजी कंपनी पूर्व लाभ कि तुलना में भारत में दूसरे नंबर पर हैं। इसका Turn Over ओवर लगभग लगभग 4.75 $ Billion हैं। इसकी मुख्यालय कोलकाता शहर में हैं।

ITC Share Price Target 2023 to 2030

अगर कंपनी के Financial Record कि बात करें तो मार्च 2020 में इसका Net Profit 15136 करोड़ था वह बढ़कर मार्च 2021 में लगभग 13031 करोड़ रुपये का हुआ हैं।

कंपनी के Total Assets कि बात करें तो मार्च 2021 में कंपनी के Total Asset 75,235 करोड़ कि थी जो कि साल 2021 में 71,580 करोंड़ था। आज दिनांक 18 जुलाई 2023 की बात करें तो 30.58 के आस पास है।

इसे भी पढ़ें:  Cochin Shipyard Share Price Target 2023 to 2030
Year1st Target2nd TargetTarbe
2023490520
2024550580
2025610650
2026680720
2027750790
2028830870
2029900940
20309601100+

आईटीसी शेयर प्राइस टारगेट 2023 | ITC Share Price Target 2023

आई टी सी शेयर प्राइस टारगेट 2023 की बात करें तो आज 18 जुलाई 2023 को ITC Limited share price 473.35 रुपए के आसपास चल रहा है और भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो शेयर बाजार में अभी तेजी है और स्टॉक मार्केट नए रिकॉर्ड बना रहा है।

ITC Share Price Target  2023 की बात करें तो दिसंबर 2023 तक ITC Limited के Share के भाव 490 से लेकर 520 रुपए तक जा सकते हैं अगर आप खरीदना चाहते हैं जैसे ही करेक्शन देखने को मिलता है आप खरीद सकते हैं। ITC Share Price Target 2023 कि हर महीने में का टारगेट हमने नीचे टेबल में बताया है।

Month1st Target2nd Target
August460470
September500505
October508512
November515518
December520525

आईटीसी शेयर प्राइस टारगेट 2024 | ITC Limited Share Price Target 2024

ITC Share Price Target 2024 की बात करें तो 2024 में ITC Limited  शेयर के प्राइस काफी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं क्योंकि आलोक इंडस्ट्रीज कंपनी ने पिछले 2 साल में अच्छे रेट प्रतिशत का रिटर्न दिया है और आशा है कि आगे भी यह अच्छा रिटर्नै दे सकती है।

जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कुछ दिन पहले ही ITC Share पर अपनी राय दि थी कि ITC का शेयर यानी सोना रखने जैसा हैं। अगर इसमें निवेश करते हैं तो सोने में इन्वेस्टमेंट करके जैसे आप लंबे समय तक रखते हो वैसे हि इसमें आपको लंबे समय तक निवेश करना होगा।

ITC Limited Share Price Target 2024 की बात करें तो साल 2024 की शुरुआत में मार्च तक ITC के शेयर के भाव 550 रुपए तक का टारगेट दे सकते हैं और साल के एंड तक 580 रुपए तक का टारगेट आसानी से मिल सकता है।

ITC Share price target 2025 

एनालिस्ट्स इस स्टॉक को लेकर बुलिश बने हुए हैं क्योंकि अभी इस शेयर को लेकर किसी तरह की निगेटिव खबर नहीं सुनाई पड़ रही है. कंपनी के कमाई से जुड़े अनुमान ठोस होने और टेक्निकल तौर पर मजबूत होने की वजह से इस बात की उम्मीद की जा रही है कि यह शेयर आने वाला समय में 10 फीसदी तक चढ़ सकता है.

Itc Share Price Target 2025 की बात की जाए तो पहला टारगेट 610 रुपए तक मिल सकता है और दूसरे टारगेट की बात करें तो ₹ 650 तक जा सकता है तो आप अपने हिसाब से निवेश कर सकते हैं।

ITC Share Price Target 2028

ITC Limited Share Price Target 2028 इस कंपनी ने कईबार अपने Share Holders को Bonus भी दिया हैं। साल 1991,1994,2005,2010 और 2016 में इस शेयर नें 3:5, 1:1,1:2 ,1:1 और 1:1 का बोनस भी दिया हैं।

अगले 5 साल में आईटीसी शेयर प्राइस टारगेट 2028 की बात करें तो पहला टारगेट 680 रुपए तक जा सकता है और दूसरी टारगेट की बात करें तो 720 तक जा सकता है।

ITC Share Price Target 2030

अगर आप लंबे समय के लिए ITC Limited में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं अगर आप ITC शेयर प्राइस टारगेट 2030 के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ITC Share 2030 तक 4 से 6 गुना तक का रिटर्न दे सकती है।

ITC Limited Share Price Target 2030 की बात की जाए तो 2030 तक आईटीसी शेयर प्राइस का पहला टारगेट 950 तक हो सकता है और दूसरे टारगेट की बात करें तो यह 1100 तक जा सकता है। भले ही यह कंपनी अपने शेयरों के भाव कम करने के लिए इन्हें और बढ़ा दे लेकिन रिटर्न अच्छा देंगे।

इसे भी पढ़ें:  Alok Industries Share Price Target 2024,2025,2028 and 2030 | आलोक इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस टारगेट 2024

ITC Limited Share Price Target  in the Next 10 Years

साथियों अगर आप ITC में इन्वेस्ट करना चाहते हैं वह भी लंबे समय के लिए तो हमने नीचे टेबल में अगले 10 सालों के लिए ITC Limited Share Price Target  के बारे में बताया है आप यहां से देख सकते हैं।

Year1st Target2nd Target
1st Year490520
2nd Year550580
3Rd Year610650
4th Year680720
5th Year750790
6th Year830870
7th Year900940
8th Year9401100
9th Year11501210
10th Year12601400

क्या ITC Limited कंपनी के शेयर खरीदे या ना खरीदें

साथ ही पिछले 2 वर्षों में ITC कंपनी ने लोगों को मालामाल किया है इसने बहुत अच्छे रिटर्न दिए हैं लोगों के पैसे 2 से 3 गुना तक हुए हैं लेकिन आगे भी यह कंपनी ऐसे रिटर्न देने वाली है इसमें थोड़ा संदेह हो सकता है लेकिन अगर आप लंबे समय के लिए इस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं लंबे समय में आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।

Also Read – Alok Industries share price target

पिछले 5 वर्षों के रिटर्न की बात करें तो हमने 5 वर्ष की रिटर्न की ऊपर इमेज लगाई है उसमें आप देख सकते हैं कि पिछले 5 वर्षों ITC Share ने क्या रिटर्न दिए हैं अगर आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इन्वेस्ट कर सकते हैं।

ITC Limited Share Related FAQs

What is the price target of ITC in 2023?

520

What will be ITC share price after 5 years?

790

What is the target price of ITC share in 2025?

650

तो साथियों आशा करते हैं कि अब आपको यह जानकारी मिल गई होगी की ITC Limited Share Price Target 2023, 2025, 2030 तक क्या होने वाले हैं आशा है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा अगर आप और शेयर के टारगेट देखना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर देख सकते हैं अगर आपके मन में कोई सवाल है तो अपना कमेंट जरूर करें।

Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.

Akhilesh Kumar

My name is Akhilesh Kumar, working in share market since 5 years, I have obtained MBA degree from Jaipur. I am fond of working in the share market and I also invest money in the market, so I want to write all the important information related to the share market through articles, I hope that you will like my articles.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *