नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपके लिये Adani Enterprises Share Price Target 2023 से 2030 तक के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे, हमारी टीम के रिसर्च के द्वारा ऐसे बहुत से ऐसे पॉइंट नोटिस किये गए है जिनके बारे में जानकर आप Adani Enterprises के Share खरीद और बेच सकते है।
आपकी जानकारी के लिये बता दे कि Adani Enterprises अडानी ग्रुप ( Adani Group ) का अभिन्न अंग है , यह एक भारतीय कम्पनी है जिसका मुख्यालय गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में स्थित है।
आज हम जानेंगे कि Adani Enterprises के शेयर खरीदना चाहिए या नही ? Adani Enterprises Share Price Target 2023,2024,2025,2026 To 2030 | अडानी इंटरप्राइजेज शेयर प्राइस टारगेट क्या होगा, आप हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है।
Adani Enterprises Company Details
Company Name | Adani Enterprises |
Market Cap | 2.77LCr |
P/E Ratio | 111.48 |
Face Value | |
52w High | 4190.00 |
52w High | 1017.45 |
NSE Sine | ADANIENT |
CMP | 2427.95 (19/07/2023) |
Adani Enterprises कम्पनी कोयला ओर विजली उत्पादन का कार्य करती है, कोयला और विजली की खपत दिनप्रति दिन बढ़ती ही जा रही इसलिए इस कम्पनी के शेयर तेजी से बढ़ने की उम्मीद ज्यादा है अगर आप Adani Enterprises के शेयर खरीदना चाहते है तो हमने नीचे Adani Enterprises Share Price Target 2023,2024,2025,2026 To 2030 के टारगेट दिये है , जिन्हें देख कर आप इस कम्पनी में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।
Adani Enterprises Share Price Target 2023 to 2030
कंपनी सिर्फ बिजनेस में ही नहीं बल्की अलग अलग जगह इन्वेस्टमेंट में भी फोकस दे रही है। अगर पिछले 5-10 साल पकड़े तो कंपनी का ट्रैक रेकॉर्ड काफी अच्छा है। अगर कोयला खदान और बिजली में मार्केट में देखेंगे तो अदानी ग्रुप का हिस्सा 70% से ज्यादा है।
अगर बात करें Adani Enterprises Share Price Target 2023 to 2030 की तो इसका टारगेट 2030 तक 9600+ हो सकता है। इस कंपनी के शेयर बढ़ने की मुख्य बजह इसका उत्पादन है इस कम्पनी के पास कोयला , विजली जैसे उत्पादन का कार्य क्षेत्र उपलब्ध है और आज हमारे देश मे विजली की खतप बहुत तेजी से बढ़ रही जिसकी बजह से इस कम्पनी को अधिक उत्पादन क्षमता को बढ़ाना होगा और जब उत्पादन क्षमता बढ़ेगी तो जाहिर सी बात है कि कम्पनी के शेयर में भारी उछाल आने की सम्भाबना है।
हम आपको 2023 से 2030 तक ले टारगेट टेबल के माध्यम से समझाने की कोशिस कर रहे है।
Year | 1st Target | 2nd Target |
2023 | 2600 | 2700 |
2024 | 3000 | 3300 |
2025 | 3600 | 4200 |
2026 | 4600 | 5100 |
2027 | 5600 | 6200 |
2028 | 6800 | 7400 |
2029 | 7900 | 8500 |
2030 | 9000 | 9600 |
Adani Enterprises Share Price Target 2023
Adani Enterprises Share Price Target 2023: अगर आप 2023 के शेयर टारगेट की बात करे तो आपको इस वर्ष कम्पनी के एक शेयर में 250 रुपये से 300 के मध्य मुनाफा होता हुआ नजर आएगा Adani Enterprises का मुख्य बिज़नस की बात करे तो कंपनी airports, roads, rail/ metre, water, data centre, solar manufacturing, agro, defence ऐसे अनेक सेगमेंट में बिज़नस फैला हुआ है।
कंपनी अपने हर बिज़नस सेगमेंट मे देखे तो बहुत ही तेजी के साथ अपने बिज़नेस को बिस्तार करने में लगी है, जिसके चलते हर बड़े निवेशक तेजी से अपने इन्वेस्टमेंट अमाउंट बढ़ाते हुवे नजर आ रहा है, इससे शेयर प्राइस में भी अच्छी उछाल देखने को मिल रहा हैं।
आनेवाले दिनों में भी इसी तरह इन्वेस्टमेंट बढ़ती रही तो Adani Enterprises Share Price Target 2023 में बहुत ही बढ़िया रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 2600 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आ रही है। इस टारगेट को हित होने के बाद जल्दी ही आपको दूसरा टारगेट 2700 रुपए भी छुते हुवे नजर आ सकता हैं।
Adani Enterprises Share Price Target 2024
Adani Enterprises Share Price Target 2024: यह कम्पमी आडनी ग्रुप से मर्ज कम्पनी है साधारण भाषा मे बोले तो यह कम्पनी Adani Enterprises आडनी की कम्पनी है इस कम्पनी के बिजनेस में सक्सेज की मुख्य बजह इसका देश विदेश में फैला हुआ व्यापार है ।
Adani Enterprises कोयला, विजली के साथ साथ अन्य प्रोडक्ट के उत्पादन में भी कार्य कर रहा है इसी विस्तार को देखते हुये अगर इसके शेयर के प्राइस की बात करे तो यह 2024 में पहला टारगेट 3000 और दूसरा टारगेट 3300 को छूता हुआ नजर आ सकता है।
Adani Enterprises Share Price Target 2025
पिछले कुछ सालों से लगातार जिस तरह से मैनेजमेंट नए नए कंपनीयों को अधिग्रहण करते हुवे देखने को मिली है उसके चलते आनेवाले सालों में भी कंपनी नए नए कंपनीयों को अधिग्रहण करके अपने बिज़नस को बढ़ाने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।
लगातर बिज़नस की बिस्तार को देखते हुवे Adani Enterprises Share Price Target 2025 तक बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 3600 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 4200 रुपए के आस पास नजर आ सकता है । अगर आप इस कम्पनी के शेयर में दिलचस्पी रखते है तो आपके लिये इसके शेयर किसी सोने से कम नही होंगे।
Adani Enterprises Share Price Target 2028
भारत में बिजली उत्पादन में बहुत सी कंपनियां हैं लेकिन अदानी ग्रुप को टक्कर देने वाली अभी तक कोई ऐसी कंपनी नहीं देखी गई है और भारत में बिजली की बहुत ज्यादा डिमांड है, आ वाले समय में कंपनी सोलर बिजली का भी उत्पादन कर सकती है।
बिजली उत्पादन में कंपनी टेक्नोलॉजी को प्रयोग करने की योजना भी बना रही है। Adani की सभी कंपनियों का बिजनेस मैनेजमेंट जबरदस्त है , बिजनेस मैनेजमेंट जबरदस्त होने के कारण 2028 में Adani. Enterprises Share Price Target 6800 रुपए और दूसरा टारगेट 7400 रुपए तक कंपनी के शेयर प्राइस में वृद्धि हो सकती है।
Also Read- ITC Share Price Target
कम्पनी के इतिहास के आकंड़े देखे तो Adani Enterprises ने हमेशा से इन्वेस्टर को अच्छा खासा फायदा दिया है आगे के समय मे भी इससे यही उम्मीद की जा रही है अगर आप इस टारगेट को अचिफ करना चाहते है तो आपके पास सुनहरा मौका हो सकता है क्योंकि अभी कम्पनी का शेयर 2428 रुपये के आस पास नजर आ रहा है।
Adani Enterprises Share Price Target Next 10 Years
Adani Enterprises Share Price Target Next 10 Years : देश विदेश में फैले कम्पनी के व्यापार को देखते हुये और कंपनी के पुराने रिकॉर्ड को देख कर हमारी रिसर्च टीम द्वारा इस कंपनी के आने वाले 10 वर्षों के अनुमानित शेयर प्राइस टारगेट बताए गए है।
Years | 1st Target | 2nd Target |
1st Year | 2600 | 2700 |
2nd Year | 3000 | 3300 |
3rd Year | 3600 | 4200 |
4th Year | 4600 | 5100 |
5th Year | 5600 | 6200 |
6th Year | 6800 | 7400 |
7th Year | 7900 | 8500 |
8th Year | 9000 | 9600 |
9th Year | 10200 | 10700 |
10th Year | 11500 | 12500 |
Adani Enterprises Share Price Target Next 10 Years में यह टारगेट 99% छू सकता है अगर कम्पनी ने अन्य व्यापारों में भी अपनी उत्पादन क्षमता बड़ाई तो इसके शेयर में और अधिक उछाल आने की सम्भाबना बनी हुई है।
क्या Adani Enterprises के Share खरीदें ?
अगर आप Adani Enterprises Share को भविष्य के लिए होल्ड करके रखते हैं तो आपको बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है क्योंकि भविष्य में कंपनी ने 69% अपने शेयर होल्डर को मुनाफा दिया है और इस शेयर में अभी तक गिरावट भी नहीं देखी गई है क्योंकि कंपनी का बिजनेस जबरदस्त चल रहा है और कंपनी आर्थिक रूप से भी बहुत मजबूत है।
कोयला खनन, कोयला उत्पादन तथा बिजली उत्पादन में मार्केट में कंपनी का 70% एकाधिकार है। कंपनी के आंकड़े बता रहे हैं कि कंपनी की इनकम तेजी से बढ़ रही है। भविष्य के लिए अगर आप इस शेयर को होल्ड करके रखते हैं तो आपको इस शेयर से काफी ज्यादा मुनाफा हो सकता है।
भारत में इस कम्पनी के द्वारा लगभग 70% से अधिक कोयला और विजली की सफ्लाई की जा रही है और समय को देखते हुये लग रहा है कि कम्पनी अपनी सफ्लाई की मात्रा में और अधिक बढ़ोत्तरो करने बाली है।
अगर आप लंबे समय के लिये अपना पैसा जमा करना चाहते है तो आप इस कम्पनी में अपना पैसा जरूर लागए क्योंकि इससे अच्छे रिटर्न्स मिलने के चांस ज्यादा है।
Adani Enterprises Share Price Target FAQs
2023 में अडानी एंटरप्राइजेज का लक्ष्य क्या है?
अदानी एंटरप्राइजेज शेयर प्राइस टारगेट में 2023 तक काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है, इसके साथ ही इसका पहला टारगेट ₹2550 के आसपास देखने को मिल सकता है, इस टारगेट के पूरा होने पर इसका दूसरा टारगेट ₹2600
Adani एंटरप्राइजेज में तेजी है या मंदी?
यदि आप अदानी एंटरप्राइजेज के 5 एसएमए को देखें, तो दृष्टिकोण मंदी का है जबकि आरएसआई (14) बताता है कि स्टॉक तटस्थ है। धन पर, आप इन और कई अन्य तकनीकी संकेतकों के साथ निःशुल्क व्यापार देख सकते हैं। एमएसीडी (12,26) सहित जो इंगित करता है कि एडन एंटरप्राइजेज ओवरसोल्ड है।
अदानी एंटरप्राइजेज में निवेश कैसे करें?
आप एक डीमैट खाता बनाकर और केवाईसी दस्तावेजों को ऑनलाइन सत्यापित करके ग्रो में अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर आसानी से खरीद सकते हैं।
भविष्य में किस सेक्टर में है तेजी?
स्वास्थ्य सेवा और बीमा क्षेत्र। बढ़ती आबादी, पुरानी बीमारियों में वृद्धि और खर्च योग्य आय में वृद्धि के कारण, भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की मांग बढ़ रही है।
आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा और हमारी टीम द्वारा दी हुई जानकारी से आप सन्तुष्ट होंगे, अगर आपको शेयर मार्केट से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है, हमारे इस लेख पर आप अपना सुझाव जरूर दें हम आपके सुझाव का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद…
Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.