Tech & Mobile

Jio और Airtel की वाट लगाने जल्द लॉन्च हो रहा BSNL 4G, फ्री डाटा के साथ बहुत सस्ते होंगे प्लान 

BSNL 4G News: भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो और एयरटेल अपना डाबड़ावा बने हुए हैं और अपने डाटा प्लान दिन प्रतिदिन महंगे करते जा रहे हैं लेकिन इस सब की वाट लगाने के लिए बीएसएनएल 4G जल्दी पूरे भारत में लांच होने वाला है खबरों के मुताबिक कुछ ही महीना बाद पूरे भारत में बीएसएनएल 4G लॉन्च हो जाएगा और फ्री डाटा के साथ महीने के प्लान बहुत सस्ते होंगे।

पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि बीएसएनएल जल्दी अपना 4G नेटवर्क जारी करेगा हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन एक नम एजेंसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जल्दी बीएसएनएल 4G भारत में लॉन्च हो सकता है।

अगस्त महीने में लॉन्च हो सकता है बीएसएनएल 4G

सूत्र के अनुसार दावा किया गया है कि पूरे भारत में बीएसएनएल 4G अगस्त महीने में आत्मनिर्भर नीति के तहत स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके पूरे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। पीटीआई ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि बीएसएनएल अधिकारियों का दावा है कि बीएसएनएल 4G नेटवर्क लॉन्च किया जा सकता है।

इसके साथ खबर यही भी आई है कि इसके डाटा और महीने के प्लान काफी सस्ते होंगे और यह 4G नेटवर्क 40 से 45 मेगावाट प्रति सेकंड की स्पीड से चलेगा जिसका ट्रायल अभी पंजाब में लिया गया है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बीएसएनएल में अपने 4G नेटवर्क को पंजाब में लॉन्च किया था वहां से इन्होंने 8 लाख से ज्यादा ग्राहक जुड़े और उनके लिए 4G सेवा प्रदान करवाई। आत्मनिर्भर योजना के तहत भारत में बनी इस 4G तकनीक को काफी सफलता देखने को मिल रही है इसी के कारण पूरे भारत में बीएसएनएल 4G जल्दी लॉन्च किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:  Jio New Recharge Plan: बार-बार रिचार्ज करने का झंझट खत्म, जिओ ने लांच किया यह तगड़ा प्लान 

19000 करोड़ की लागत से डेवलप की 4G तकनीक

बीएसएनएल 4G डेवलप करने के लिए बताया जा रहा है कि इसमें 19000 करोड रुपए की लागत लगाई गई है 19000 करोड़ की लागत से भारत की सबसे पॉपुलर आईटी कंपनी टीसीएस और राज्य संचालित दूरसंचार अनुसंधान निकाय सी डॉट के नेतृत्व में इस तकनीक को डेवलप किया गया है।

इसके साथ आपको बता देंगे बीएसएनल में ऐसी तकनीक को डेवलप किया है कि इस तकनीक को 4G से 5G में अपग्रेड आसानी से किया जा सकता है लेकिन कंपनी ने पहले है फैसला लिया है कि पूरे भारत में 4G लॉन्च करेंगे इसके बाद 5G की तैयारी करेंगे। तो दोस्तों जल्दी पूरे भारत में बीएसएनएल 4G नेटवर्क देखने को मिल सकते हैं।

Also Read: Moto G04s: सिर्फ 6,999 में मिल रहा 8GB RAM और 50MP कैमरा वाला धांसू फोन, ये है शानदार फीचर्स

बीएसएनएल 4G एक भारतीय स्वामित्व वाली कंपनी है किसी से यह थोड़ी धीमी है लेकिन स्वदेशी तकनीक पर बनाया 4G नेटवर्क क्या पूरे भारत में अपने पर जम पाएगा आपको क्या लगता है क्या आपको बीएसएनल की सिम चलाना पसंद है या नहीं यह आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए और टेक्नोलॉजी से जुड़ी संबंध खबरों को पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहिए धन्यवाद।

Pushpendra Kumar

I have some knowledge about the stock market, I have been working in the stock market for the last 5 years and invest, do trading, and with this I am also fond of writing, so I want to write information related to the stock market on this block. I try hope you like my posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *