Infrastructureओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर प्राइस टारगेट | Olectra Greentech Share Price Target 2023,...

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर प्राइस टारगेट | Olectra Greentech Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

4.7/5 - (3 votes)

Olectra Greentech Share Price Target : नमस्कार दोस्तों ! अगर आप शेयर मार्केट या ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक से जुड़ी जानकारी लेने के लिये आये है तो आप बहुत सही जगह आये है क्योंकि आज के आर्टिकल के माध्यम से हम Olectra Greentech Share Price Target के बारे में विस्तारपूर्वक जानकरी देने जा रहे है।

अगर आप इस कंपनी के शेयर से अच्छा प्रोफिट कमाना चाहते है तो इस लेख से अंत तक जुड़े रहे जिससे आपके मन मे उठ रहे Olectra Greentech Share Price Target से जुड़े सवालों के जबाब मिल जायेंगें, तो ज्यादा देर न करते हुये सबसे पहले हम इस कंपनी के बारे में बिस्तृत जानकरी लेते है।

Olectra Greentech Company Full Information

- Advertisement -

Olectra Greentech Company Full Information : ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक कंपनी स्थापना सन 1992 ई० में हैदराबाद में हुई थी । इस कंपनी का प्रारम्भ में नाम Goldstone Infratech Limited था उस समय यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक बसें, डेटा एनालेसिट, आई टी कन्सलटेंट आदि का कार्य करती थी। 6 जुलाई 2008 में इस कंपनी का नाम बदल कर ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक कर दिया गया जिसे आज हम इसी नाम से जानते है।

Also Read- Adani Power Share Price Target

Join Whatsapp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक कंपनी की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हम तालिका के माध्यम से प्रदर्शित कर रहे है।

कंपनी का नामOlectra Greentech Ltd
NSE SineOLECTRA
कंपनी की स्थापना1992 ई०
मुख्यालयहैदराबाद
मार्केट कैप10.11 TCr
P/E Ratio150.84
वर्तमान शेयर मूल्य1189.65
पिछले एक वर्ष का उच्चतम मूल्य1465.75
पिछले एक वर्ष का न्यूनतम मूल्य374.10

Olectra Greentech Share Price Target Next 10 Year’s

Olectra Greentech Share Price Target Next 10 Year’s :  इस कंपनी में इन्वेस्ट करना निवेशकों के लिये बहुत ही लाभदायक होने वाला है क्योंकि आगे के समय मे पेट्रोल और डीजल के दामो में और अधिक बढ़ोत्तरी होने के आसार बने हुये है इसलिये भारतीय लोग अपने खर्चे को कम करने के लिये इलेक्ट्रॉनिक से चलने बाले वाहनों की और अधिक आकर्षित हो रहे हैं।

हमारी रिसर्च टीम ने Olectra Greentech के अगले 10 वर्षो के शेयर मूल्यों को एक तालिका के माध्यम से दर्शाया है जो इस प्रकार है।

Target Years1st Target2nd Target
202312501320
202415001650
202518202000
202622502400
202726702900
202832003450
202937404100
203044504900
203153805850
203264006900

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर प्राइस टारगेट 2023 | Olectra Greentech Share Price Target 2023

Olectra Greentech Share Price Target 2023 : कंपनी के ऊपर हमारी रिसर्च टीम ने फंडामेंटल एनालेसिस किया तो कंपनी फंडामेंटल की तौर पर बहुत ही मजबूत कंपनी है, कंपनी के ऊपर केवल 65 करोड़ का कर्जा है और प्रमोटर होल्डिंग 50.02% की है तो भविष्य में अपने कर्ज को कम करके प्रमोटर होल्डिंग में भी थोड़ी बहुत अगर कंपनी बढ़ोतरी करती है ।

- Advertisement -

इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुये हमारी टीम ने olectra greentech share price target 2023  के लिए प्रथम लक्ष्य 1250 रुपये तथा दूसरा लक्ष्य 1320 रुपये के आस पास रखा है।

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर प्राइस टारगेट 2024 | Olectra Greentech Share Price Target 2024

Olectra Greentech Share Price Target 2024 : कंपनी वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक बस का निर्माण के सहित उससे अच्छी तरह से डिजाइन भी करती कर रही है, जिसमें V2E- bus, IX E- bus,X2 E- bus, CX E- bus ये मॉडल शामिल है, अपने बस मॉडल में कई नए फीचर लॉन्च किए हैं जो दूसरे बस से इसे खास बनाती है जिसमें फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी बहुत ही खास है क्योंकि 2 hour की सिंगल चार्ज से आपको अच्छे लॉन्ग ड्राइव इससे कर सकते हैं।

Also Read- ITC Share Price Target

कंपनी पूरा फोकस अपने इलेक्ट्रिक बस के निर्माण में कर रहा है उसके लिए अलग-अलग टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल कर रहा है जिसके कारण यह कंपनी दूसरे EV बस से अलग परफॉर्मेंस दे रही है जिसके कारण 2024 में इसके आपको प्रोडक्शन में olectra greentech share price target 2024 तक अच्छी खासी ग्रोथ नजर आएगी उसके साथ इसके जो टारगेट है वह भी अच्छे खासे तक नजर आ सकते थे इसमें पहला लक्ष्य आपको 1500 रुपए और दूसरा टारगेट 1650 रुपए के आस पास जा सकता है ।

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर प्राइस टारगेट 2025 | Olectra Greentech Share Price Target 2025

Olectra Greentech Share Price Target 2025 : कंपनी के ऊपर अपने पिछले 5 साल के नेट सेल्स कितने दर्ज हुए हैं उसकी जानकारी लिया अभी उसकी नेट सेल्स पर आधारित हम अब नेट प्रॉफिट देखने वाले हैं तो मार्च 2018 में कंपनी में 8.89 करोड़ के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने 13.58 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज करके दिए थे ।

ओलेक्टरा ग्रीनटेच ने फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी ने 10.70 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2021 में कंपनी ने 12.21 करोड़ के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए गए फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी ने 35.70 करोड़ के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए हैं। कंपनी के ऊपर हम पिछले 5 साल के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट देखे तो उसमें वर्तमान में कमाल की ग्रोथ नजर आई है लेकिन कंपनी के खर्च पर अधिक होने के कारण नेट प्रॉफिट अच्छे नहीं बन रहे ।

फिर भी अगर कंपनी भविष्य में नेट सेल्स में अच्छी खासी बढ़ोतरी करती है तो कंपनी को olectra greentech share price target 2025 में आपको इसके अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते थे इसमें पहला लक्ष्य आपको 1820 रुपये और दूसरा लक्ष्य 2000 रुपये के आस पास तक जा सकता है।

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर प्राइस टारगेट 2030 | Olectra Greentech Share Price Target 2030

Olectra Greentech Share Price Target 2030 : world में ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड कंपनी के 60000 से ज्यादा बसेस चल रहे है और आनेवाले कुछ सालो में इनका टारगेट 300000 बसेस का है जो कि कुछ सालो में हमें सफल होते हुए दिखाई दे सकता है। इससे हम ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक कंपनी कि ग्रोथ का अंदाजा लगा सकते है।

Also Read- Tata Power Share Price Target

Olectra Greentech Limited कंपनी कि मैनेजमेंट टीम भी अच्छा काम कर रही है। अगर ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक कि मैनेजमेंट इंडियन गवर्नमेंट के साथ मिलकर अच्छे ऑर्डर हासिल कर लेती है तो जो भी पुराने डीजल से चलने वाले बसेस है उनकी जगह पर ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक कि E- bus दिखाई दे सकते है। अगर ऐसा होता है तो Olectra Greentech का शेयर प्राइस काफी बढ़ सकता है।

कंपनी के बढ़ते व्यापार को देखते हुये हमारी रिसर्च टीम के अनुसार Olectra Greentech Share Price Target 2030 के लिये प्रथम लक्ष्य 4450 रुपये तथा द्वितीय लक्ष्य 4900 रुपये तक जा सकता है।

Olectra Greentech कंपनी में इन्वेस्ट करें या नही

वैसे तो हम आपको इस कंपनी के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी ऊपर दे चुके है, और आपको फिर बता दें कि अगर आप इस कंपनी में पैसा निवेश करना चाहते है तो आप पहले इस कंपनी के भूत, वर्तमान और भविष्य से जुड़ी जानकारी को प्राप्त कर लें।

Olectra Greentech यह एक इंडिया कि largest Ebus Manufacturing कंपनी है | Olectra Greentech का हेड ऑफिस हैदराबाद में है। यह बस के अलावा थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक ऑटो और इ ट्रक में अपना कारोबार बढ़ा रही है | ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ISO 9001: 2008 सर्टिफाइड कंपनी है। इसका R & D डिपार्टमेंट भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त R & D डिपार्टमेंट है ।

आप इस कम्पनी में अपना पैसा 2 से 3 वर्ष से अधिक के लिये इन्वेस्ट कर सकते है ताकि आपके लिए अच्छा रिटर्न्स मिल सकें और अगर आप इस कंपनी के शेयर से अधिक फायदा लेना चाहते है तो आपको और अधिक लम्बे समय तक के लिए पैसा निवेश करना चाहिए।

Olectra Greentech FAQs

Olectra Greentech का 2025 में शेयर मूल्य क्या होगा?

Olectra Greentech का 2025 में शेयर मूल्य 2000 के आस पास होगा

Olectra Greentech का 2030 में शेयर मूल्य क्या होगा

Olectra Greentech का 2025 में शेयर मूल्य 4900 रुपये के आस पास होगा

आज हमने आपके लिये Olectra Greentech के बारे में बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिसके द्वारा निवेशकों को निश्चित ही फायदा होने बाला है, अगर आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी पसन्द आयी है तो कॉमेंट के माध्यम से आप अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें।

अगर आप Olectra Greentech या शेयर मार्केट से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल पूंछना चाहते है तो कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हम आपके सभी सवालों के जबाब देने के लिये तत्पर है। धन्यवाद

Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.

- Advertisement -
Akhilesh Kumar
Akhilesh Kumarhttp://sherepricetarget.com
My name is Akhilesh Kumar, working in share market since 5 years, I have obtained MBA degree from Jaipur. I am fond of working in the share market and I also invest money in the market, so I want to write all the important information related to the share market through articles, I hope that you will like my articles.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related

Kritika Wires Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 बनेगा मल्टीबैगर स्टॉक

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि...

Seacoast Shipping Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 | सीकोस्ट शिपिंग शेयर प्राइस टारगेट

Seacoast Shipping कंपनी में निवेश करने की सोच रहे...

राजनंदिनी मेटल शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2030 तक | Rajnandini Metal Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

नमस्कार साथियों अगर आप Rajnandini Metal कंपनी में निवेश...

Cochin Shipyard Share Price Target 2023 to 2030

नमस्कार साथियों अगर आप Cochin Shipyard कंपनी में निवेश...

Popular

Top Industry