Pharmaceuticals

Piramal Pharma Share price Target 2023, 2024, 2025, 2028, 2030 | पिरामल फार्मा शेयर प्राइस टारगेट 2023

4.3/5 - (9 votes)

Piramal Pharma Share price Target – नमस्कार साथियों अगर आप पिरामल फार्मा लिमिटेड कंपनी में इन्वेस्ट करने में रुचि रखते हैं और आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप पिरामल फार्मा कंपनी में निवेश करना चाहते हैं और पिरामल फार्मा शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं।

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि पीरामल फार्मा कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए या नहीं खरीदनी चाहिए सब रिसर्च के आधार पर बताएंगे और आगे चलकर साल 2024, 2025 2028 और 2030 तक Piramal Pharma Share Price Target क्या हो सकते हैं।

साथियों पीरामल फार्मा कंपनी की शुरुआत 1984 ईस्वी में की गई थी और पब्लिक सेक्टर के लिए इसका आईपीओ अक्टूबर 2022 में लाया गया था। लगभग आईपीओ के समय पर कंपनी के शेयर का भाव ₹200 था जोकि घटकर ₹65 तक आया था लेकिन अभी दो से तीन महीनों से इस शेयर की प्राइस लगातार बढ़ रहे हैं और लोग इसमें इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो अगर आप भी Piramal Pharma Ltd कंपनी के लॉन्ग टर्म के लिए शेयर खरीदना चाहते हैं और पिरामल फार्मा शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानना चाहते तो माफ इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

पिरामल फार्मा कंपनी की जानकारी | Piramal Pharma Company Details

Company NamePiramal Pharma Ltd.
Market CapRs 120.05 Billion INR
P/E Ratio-68
Face Value10
52W Hiqh201.80
52W Low63.13
NSE SinePPLPHARMA
CMP101.10

Piramal Pharma एक वैश्विक फार्मास्युटिकल कंपनी है जो विभेदित उत्पादों और सेवाओं का एक पोर्टफोलियो प्रदान करती है। कंपनी के पास 15 वैश्विक सुविधाएं और 100 से अधिक देशों व्यवसाय करती है। पिरामल फार्मा कंपनी के तीन मुख्य व्यवसाय हैं: पीरामल फार्मा सॉल्यूशंस, पीरामल क्रिटिकल केयर और भारत उपभोक्ता हेल्थकेयर व्यवसाय।

Piramal Pharma Share Returns

पिरामल फार्मा लिमिटेड कंपनी की शुरुआत सन 1984 ईस्वी से हुई थी लेकिन यह है पिरामल एंटरप्राइजेज से Demarger कर दिया गया था। और साल 2020 से कंपनी अलग तो हो गई है लेकिन पिरामल एंटरप्राइजेज यह पैरंट कंपनी है पिरामल फार्मा कंपनी का आईपीओ अक्टूबर 2022 में आया था तब से यह कंपनी ने काटी अच्छे रिटर्न नहीं दिए हैं यानी कि निवेशक जोखिम उठाया है।

Also Read – JBM Auto Share Price Target

पिरामल फार्मा कंपनी के शेयर लगभग ₹200 पर शेयर मार्केट में लिस्ट किए थे लेकिन तब से यह शेयर के भाव लगातार गिरते रहे लेकिन अभी दो से तीन महीनों से पिरामल फार्मा कंपनी के शेयर लगातार विरोध कर रहे और पिछले 3 महीनों से पिरामल फार्मा कंपनी के शेयर 30% बड़े हैं।

इसे भी पढ़ें:  Strides Pharma Share price Target 2023, 2024, 2025, 2028, 2030 | स्ट्राइड्स फार्मा शेयर प्राइस टारगेट

पिरामल फार्मा कंपनी लगातार तीन महीनों से अच्छा रिटर्न दे रही है सबसे निवेशकों का ध्यान इस कंपनी के शेयर में निवेश करने की ओर खींच रहा है। और कंपनी का भविष्य भी अच्छा है और भविष्य अच्छे रिटर्न दे सकती है तो आइए जानते हैं कि  2025 और 2030 यमल फार्मा कंपनी के शेयर का लक्ष्य क्या है विस्तार से-

पिरामल फार्मा शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2003 तक | Piramal Pharma share price target 2023 to 2030 Table

साथियों पिरामल फार्मा कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2030 तक की बात करें कंपनी के शेयर अच्छे टारगेट दे सकते हैं क्योंकि लगातार 3 महीने से इस कंपनी के शेयर अच्छा रिटर्न दे रहे हैं हां लेकिन एक बात है कि पिछले महीनों में जिन लोगों ने भी इस कंपनी में निवेश किया था उसको लोड हुआ है लंबे समय के लिए अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो पीरामल फार्मा कंपनी के शेयर अच्छा लाभ कमा कर दे सकते हैं।

Also Read- Strides Pharma Share Price Target

Piramal Pharma Share Price Target की बात करें तो वर्ष 2030 तक कंपनी के शेयर का भाव दिन लक्ष्य तक पहुंच सकता है जो कि नीचे टेबल में बताया गया है-

Year1st Target Rs.2nd Target Rs.
2023110150
2024170200
2025235284
2026310370
2027400451
2028490540
2029568600
2030640700+

Piramal Pharma share price target 2023

पिरामल फार्मा शेयर प्राइस टारगेट 2023 की बात करें तो आज 13 जुलाई को Piramal Pharma share price 100 रुपए के आसपास चल रहा है और भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो शेयर बाजार में अभी तेजी है और स्टॉक मार्केट नए रिकॉर्ड बना रहा है।

Piramal Pharma share price target 2023 की बात करें तो दिसंबर 2023 तक पिरामल फार्मा के शेयर के भाव 129 से लेकर 150 रुपए तक जा सकते हैं अगर आपने खरीदना चाहते हैं जैसे ही करेक्शन देखने को मिलता है आप खरीद सकते हैं। Piramal Pharma share price target 2023 कि हर महीने में का टारगेट हमने नीचे टेबल में बताया है।

Month1st Target2nd Target
July108113
August118125
September130134
October138142
November148152
December150155

पिरामल फार्मा लक्ष्य 2024 | Piramal Pharma share price target 2024

Piramal Pharma limited share price target 2024 की बात की जाए तो फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में लीडिग कंपनी है। और कंपनी का व्यापार 100 से अधिक देशों में फैला हुआ है हालांकि कंपनी के सभी ग्रुप में बहुत कम है लेकिन आगे चलकर काफी अच्छा लाभ देखने को मिल सकता है। जिससे कंपनी के शेयर के भाव में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें:  ग्लैंड फार्मा शेयर प्राइस टारगेट | Gland Pharma Share Price Target 2023, 2024, 2025 to 2030

Piramal Pharma share price target 2024 की बात करें तो साल 2024 की शुरुआत में मार्च तक पिरामल फार्मा के शेयर के भाव 170 रुपए तक का टारगेट दे सकते हैं और साल के एंड तक 200 रुपए तक का टारगेट आसानी से मिल सकता है।

Piramal Pharma share price target 2025

पिरामल फार्मा कंपनी की शुरुआत 1984 ईस्वी में हुई थी तबसे है कंपनी अपना व्यापार 100 से अधिक देशों में फैला चुकी है और कंपनी के मार्केट वैल्यू की बात करें तो 112 बिलीयन रुपए है लेकिन जब इस कंपनी को पिरामल इंटरप्राइजेज से अलग किया गया तब से इस कंपनी के शेयर में थोड़ी गिरावट देखने को मिली लेकिन आगे चलकर 2025 तक कंपनी 2 से 3 गुना तक का रिटर्न दे सकती है अगर आपने निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

पिरामल फार्मा शेयर प्राइस टारगेट 2025 की बात की जाए तो पहला टारगेट 240 रुपए तक मिल सकता है और दूसरे टारगेट की बात करें तो ₹290 तक जा सकता है तो आप अपने हिसाब से निवेश कर सकते हैं।

Piramal Pharma share price target 2028

पिरामल फार्मा कंपनी पब्लिक सेक्टर के लिए अक्टूबर 2022 से शेयर मार्केट में लिस्ट विकी सबसे इस कंपनी के शेयर के भाव लगातार गिर रहे थे लेकिन पिछले 3 महीनों से इस कंपनी के शेयर लगभग 30% तक बड़े हैं और अगले 5 सालों में पिरामल फार्मा कंपनी के शेयर अच्छे रिटर्न दे सकते हैं।

अगले 5 साल में पिरामल फार्मा शेयर प्राइस टारगेट 2028 की बात करें तो पहला टारगेट 490 रुपए तक जा सकता है और दूसरी टारगेट की बात करें तो 540 तक जा सकता है।

पिरामल फार्मा शेयर प्राइस टारगेट 2030 | Piramal Pharma share price target 2030 

अगर आप लंबे समय के लिए Piramal Pharma में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं अगर आप पिरामल फार्मा शेयर प्राइस टारगेट 2030 के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि Piramal Pharma company 2030 4 से 6 गुना तक का रिटर्न दे सकती है।

Piramal Pharma share price target 2030 की बात की जाए तो 2030 तक पिरामल फार्मा शेयर प्राइस का पहला टारगेट 640 तक हो सकता है और दूसरे टारगेट की बात करें तो यह 710 तक जा सकता है।

क्या Piramal Pharma कंपनी के शेयर खरीदे या ना खरीदें

साथियों अब बात आ जाती है कि पिरामल फार्मा कंपनी के शेयर हमें खरीदना चाहिए या नहीं खरीदना चाहिए यह बताइए तो आपको बता दें कि पीरामल कंपनी अक्टूबर 2022 से लगातार गिरती जा रही है इसके भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी लेकिन पिछले 3 महीनों से पिरामल फार्मा कंपनी के शेयरों में अच्छा उछाल देखने को मिला है पिछले 3 महीनों में पिरामल फार्मा कंपनी के शेयर 30% तक का रिटर्न दिया है जो कि नीचे पिरामल फार्मा कंपनी के रिटर्न के बारे में इमेज दिखाई गई हैं।

इसे भी पढ़ें:  Suven Pharma Share Price Target 2024, 2025, 2030 | Suven Pharma शेयर प्राइस टारगेट 2024 से 2030 तक

आपको बता दें कि पिरामल फार्मा कंपनी 100 से अधिक देशों में अपना व्यापार करती है और फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्री में एक जानी-मानी कंपनी है और आगे चलकर फार्मा इंडस्ट्री ग्रोथ करने वाली है आगे चलकर हेल्थ को लेकर कई नई खोज आने वाली हैं और खोज करने में पीरामल फार्मा कंपनी अच्छा खासा निवेश कर रही है।

तो सीधी सी बात है कि आगे चलकर यह कंपनी अच्छा क्रोध कर सकती है और साल 2030 तक निवेशकों के लिए अच्छा रिटर्न दे सकती है अगर आप इस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो अपने सलाहकार से सलाह जरूर लें और इन्वेस्ट करें सलाहकार से सलाह जरूर लें और इन्वेस्ट करें।

Piramal Pharma Share Related FAQs

क्या पिरामल फार्मा कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए?

पिरामल कंपनी के शेयर पिछले 3 महीनों से अच्छा रिटर्न दे रहे हैं और आगे चलकर भी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं तो अगर आप खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं।

क्या पिरामल फार्मा कंपनी में लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट करें या नहीं?

पिरामल फार्मा कंपनी लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट करने के लिए अच्छा शेयर है आप लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

पीरामल फार्मा शेयर का भविष्य क्या है?

पिरामल फार्मा लिमिटेड के लिए दीर्घकालिक मूल्य लक्ष्य पेश करने वाले 3 विश्लेषकों की 3 रिपोर्ट देखें। पिरामल फार्मा लिमिटेड का औसत लक्ष्य 171.67 है। सर्वसम्मति का अनुमान 101.10 की अंतिम कीमत से 69.80% की वृद्धि दर्शाता है।

पीरामल फार्मा के शेयर क्यों गिर रहे हैं?

पीरामल कंपनी के शेयर इसलिए गिर रहे थे की कंपनी के ऊपर काफी कर्ज है और इसका विदेशियों माइनस में चल रहा है इसके साथ ही कुछ अमेरिकी नियमों के आदेश के शेयर लगातार गिर रहे थे लेकिन पिछले 3 महीनों से अच्छा रिटर्न दे रहे हैं।

Conclusion

पिरामल फार्मा शेयर प्राइस टारगेट के बारे में आशा है कि आप को पता चल गया होगा कि Piramal Pharma share price target 2024, 2025 और 2030 तब क्या हो सकते हैं इसके साथ ही पिरामल फार्मा कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए या फिर नहीं यही कि आपको जानकारी नहीं होगी अगर आप और किसी कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बताएं हम उस पर भी एक पोस्ट आपको लिखेंगे एवं इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.

Pushpendra Kumar

I have some knowledge about the stock market, I have been working in the stock market for the last 5 years and invest, do trading, and with this I am also fond of writing, so I want to write information related to the stock market on this block. I try hope you like my posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *