TATA Power Share price Target 2023, 2024, 2025, 2028, 2030 | टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2023

4.6/5 - (5 votes)

TATA Power Share price Target – नमस्कार साथियों देश की सबसे जानी मानी कंपनी की बात करें तो टाटा सबसे जानी मानी और लोगों की फेवरेट कंपनी है टाटा का विश्वास लोगों पर बहुत है और टाटा पर लोग बहुत विश्वास करते हैं टाटा की पैरंट कंपनी टाटा पावर है जो कि लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए एक अच्छा स्टॉक है।

अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं और टाटा पावर कंपनी के शेयर को खरीदना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए बताने वाले हैं कि TATA Power कंपनी के शेयर को खरीदना चाहिए या फिर नहीं खरीदना चाहिए यह सब जानकारी देने वाले हैं।

साथियों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे TATA Power Share price Target क्या हो सकते हैं और कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं इसके साथ ही कंपनी 2023 से लेकर 2030 तक का ग्रोथ करने वाली है और इसके शेयरों का भाव 2030 तक क्या हो सकता है यह सभी बताने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

TATA Power Company Details

Company NameTATA Power Ltd.
Market CapRs 70,633Cr
P/E Ratio21.23
Face ValueN/A
52W Hiqh251.15
52W Low182.25
NSE SineTATAPOWER
CMP223.90

टाटा पावर कंपनी भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है लगभग 100 वर्ष से यह कंपनी चल रही है कंपनी की शुरुआत सन 1919 को हुई थी तब से टाटा पावर लगभग 10000 मेगावाट से अधिक बिजली उत्पादन करती है।

टाटा पावर कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है और कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी के ऊपर फोकस कर रही है आपको बता दें कि साल 2017 में आईआईएम उदयपुर द्वारा जिम्मेदार बिजनेस रैंकिंग में तीसरा स्थान दिया गया था कंपनी 1 गीगावॉट से अधिक सौर ऊर्जा से बिजली उत्पन्न करने वाली पहली कंपनी बनी है।

इसे भी पढ़ें:  REC Share Price Target 2024, 2025, 2030 | REC शेयर प्राइस टारगेट 2024 से 2030 तक

आपको पता है कि रिन्यूएबल एनर्जी आगे चलकर भविष्य इसीलिए कंपनी का टारगेट 2030 तक 80% रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस है और 2045 तक इसे 100% करने वाली है। TATA Power share price Target 2023 2024 2025 2030 में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नहीं? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।

TATA Power share price target 2023 to 2030 Table

साथियों यहां पर हमने टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2023 से लेकर 2030 तक का टारगेट के बारे में बताया है मेरी रिसर्च के मुताबिक TATA Power share price कहां तक जाते हैं यह हमने नीचे टेबल में बताया है क्योंकि टाटा पावर आगे चलकर रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस करने वाली है। और आप सभी को पता ही है की रिन्यूएबल एनर्जी आगे चलकर भविष्य होने वाला है।

tata power share returns last 3 years 1

इस कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में 350% से अधिक का रिटर्न दिया है और आगे भी अच्छा रिटर्न दे सकती है तो चलिए जानते हैं कि 2023 से 2030 तक टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट क्या होने वाले हैं-

Year1st Target2nd Target
2023290330
2024350390
2025438490
2026540576
2027610670
2028705769
2029815860
20309001000

Related Post- HDFC AMC share price target

TATA Power share price target 2023

टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2023 की बात करें तो आज 17 जुलाई को TATA Power share price 223 रुपए के आसपास चल रहा है और भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो शेयर बाजार में अभी तेजी है और स्टॉक मार्केट नए रिकॉर्ड बना रहा है।

TATA Power share price target 2023 की बात करें तो दिसंबर 2023 तक टाटा पावर के शेयर के भाव 270 से लेकर 330 रुपए तक जा सकते हैं अगर आपने खरीदना चाहते हैं जैसे ही करेक्शन देखने को मिलता है आप खरीद सकते हैं। TATA Power share price target 2023 कि हर महीने में का टारगेट हमने नीचे टेबल में बताया है।

इसे भी पढ़ें:  Apollo Micro Systems Share Price Target 2024, 2025, 2030 | अपोलो माइक्रो सिस्टम्स शेयर प्राइस टारगेट
Month1st Target2nd Target
July235240
August245250
September260270
October284300
November310315
December320330

TATA Power share price target 2024

TATA Power share price target 2024 की बात करें तो 2024 में टाटा पावर शेयर के प्राइस काफी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं क्योंकि टाटा पावर ग्रीन एनर्जी के तरफ अपना फोकस कर रहा है तो 2024 में इस कंपनी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

TATA Power share price target 2024 की बात करें तो साल 2024 की शुरुआत में मार्च तक टाटा पावर के शेयर के भाव 350 रुपए तक का टारगेट दे सकते हैं और साल के एंड तक 390 रुपए तक का टारगेट आसानी से मिल सकता है।

TATA Power share price target 2025

आप सभी को बता दें कि टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2025 में अटल देखने को मिल सकती है क्योंकि पिछले 3 सालों में टाटा पावर कंपनी ने लगभग 350% से अधिक के अपने निवेशकों के लिए रिटर्न दिए हैं और आगे भी यह लगातार वेतन देने वाली है तो आप निवेश कर सकते हैं।

टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2025 की बात की जाए तो पहला टारगेट 430 रुपए तक मिल सकता है और दूसरे टारगेट की बात करें तो ₹490 तक जा सकता है तो आप अपने हिसाब से निवेश कर सकते हैं।

TATA Power share price target 2028

TATA Power share price target 2028 की बात की जाए तो टाटा पावर शेयर प्राइस काफी अच्छे रिटर्न देने वाले हैं क्योंकि 2028 तक एक कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी पर शिफ्ट होने वाली है तो यह कंपनी अच्छा कमाने वाली है और 5 साल में लगभग निदेशकों के रुपए को 3 से 4 गुना करने वाली है।

अगले 5 साल में टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2028 की बात करें तो पहला टारगेट 705 रुपए तक जा सकता है और दूसरी टारगेट की बात करें तो 780 तक जा सकता है।

TATA Power share price target 2030 

अगर आप लंबे समय के लिए TATA Power में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं अगर आप टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2030 के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि TATA Power company 2030 तक 4 से 6 गुना तक का रिटर्न दे सकती है।

इसे भी पढ़ें:  TATA Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 | टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट

TATA Power share price target 2030 की बात की जाए तो 2030 तक टाटा पावर शेयर प्राइस का पहला टारगेट 910 तक हो सकता है और दूसरे टारगेट की बात करें तो यह 1020 तक जा सकता है। अगर आप एक विश्वासपात्र इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप टाटा कंपनी की टाटा पावर कंपनी में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

TATA Power Share Price Target in the Next 10 Years

साथियों अगर आप टाटा पावर में इन्वेस्ट करना चाहते हैं वह भी लंबे समय के लिए तो हमने नीचे टेबल में अगले 10 सालों के लिए TATA Power share price target के बारे में बताया है आप यहां से देख सकते हैं।

Year1st Target2nd Target
1st Year450470
2nd Year504564
3Rd Year621670
4th Year750780
5th Year830870
6th Year902980
7th Year10501100
8th Year11461200
9th Year13001450
10th Year15601640

क्या TATA Power कंपनी के शेयर खरीदे या ना खरीदें

दोस्तों अगर आप यह जानना चाहते हैं कि टाटा पावर कंपनी में के शेयर खरीदने चाहिए कि नहीं खरीदनी चाहिए तो दोस्तों आपको बता दें कि टाटा पावर ने पिछले 3 सालों में 350% से अधिक का रिटर्न दिया है और इसके PE Ratio को देखें तो काफी अच्छा है।

इसके साथ ही अगर कंपनी पर कर जी की बात करें तो कंपनी पर कर्ज है लेकिन आगे आने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाने के लिए कंपनी को पैसे की जरूरत पड़ने वाली है क्योंकि आगे आने वाला समय रिन्यूएबल एनर्जी का है और टाटा पावर कंपनी देने वाले लड़की की ओर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है 2045 तक कंपनी का टारगेट है कि वह 100% ऊर्जा रिन्यूअल एनर्जी से उत्पादन करने वाली है।

इसके साथ ही दोस्तो टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन और रिन्यूएबल एनर्जी के उपकरण बनाने में सबसे नंबर 1 और सबसे बड़ी कंपनी है और टाटा की पैरंट कंपनी है तो इसका फायदा भी इसे मिलने वाला है तो दोस्त मेरे हिसाब से अगर आपने वेस्ट करना चाहते हैं तो टाटा पावर कंपनी में निवेश कर सकते हैं आप आपको अच्छी रिटर्न मिल सकते हैं।

TATA Power Share Price Target Related FAQs

Tata Power का भविष्य लक्ष्य क्या है?

Tata Power के भविष्य के टारगेट की बात करें तो टाटा पावर भविष्य अच्छा रिटर्न दे सकता है 2030 तक टाटा पावर अपने निवेशकों के लिए 4 से 6 गुना तक का रिटर्न दे सकता है।

क्या टाटा पावर में निवेश करना अच्छा है?

भारत की जानी-मानी टाटा कंपनी पूरे विश्व में प्रचलित है टाटा पावर कंपनी की बात करें तो यह सन 1919 से चल रही है और आगे चलकर है अच्छा रिटर्न देने वाली है निवेश करना अच्छा है

2025 में टाटा पावर शेयर की कीमत क्या होगी?

2025 की बात की जाए तो पहला टारगेट 430 रुपए तक मिल सकता है और दूसरे टारगेट की बात करें तो ₹490 तक जा सकता है।

भविष्य में बढ़ सकती है टाटा पावर के शेयर की कीमत?

हां।

तो साथियों आशा करते हैं कि अब आपको यह जानकारी मिल गई होगी की TATA Power share price target 2023, 2025, 2030 तक क्या होने वाले हैं आशा है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा अगर आप और शेयर के टारगेट देखना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर देख सकते हैं अगर आपके मन में कोई सवाल है तो अपना कमेंट जरूर करें।

Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.

Leave a Comment