Avance Technologies Share Price Target- नमस्कार साथियों अगर आप एवांस टेक्नोलॉजीज कंपनी के शेयरों में निवेश करना चाहते हैं या फिर निवेश कर चुके हैं और आप जानना चाहते हैं कि यह एवांस टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2024, 2025, 2028 और 2030 तक क्या होने वाले हैं।
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि एवांस टेक्नोलॉजीज कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए या नहीं खरीदनी चाहिए सब रिसर्च के आधार पर बताएंगे और आगे चलकर साल 2024, 2025 2028 और 2030 तक Avance Technologies Share Price Target क्या हो सकते हैं।
साथियों एवांस टेक्नोलॉजीज कंपनी की शुरुआत 1985 ईस्वी में की गई थी। अभी दो से तीन महीनों से इस शेयर की प्राइस लगातार बढ़ रहे हैं और लोग इसमें इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो अगर आप भी Avance Technologies Ltd कंपनी के लॉन्ग टर्म के लिए शेयर खरीदना चाहते हैं और एवांस टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानना चाहते तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
एवांस टेक्नोलॉजीज कंपनी की जानकारी | Avance Technologies Company Details
Company Name | Avance Technologies Ltd |
Market Cap | Rs. 59.1 Cr |
P/E Ratio | 170 |
Face Value | 5 |
52W Hiqh | 2.66 |
52W Low | 0.18 |
BSE Code | 512149 |
Book Value | 9.37 |
CMP | 1.49 (06/08/2023) |
Avance Technologies कंपनी यह आईटी सेक्टर की कंपनी है जोकि सॉफ्टवेयर का निर्माण और मोबाइल बैंकिंग नेटवर्क पर काम करती है कंपनी की शुरुआत सन 1985 ईस्वी को हुई थी। एवांस टेक्नोलॉजी कंपनी के शेर के भाव बहुत ही काम है इसका कारण है कि कंपनी ने पिछले समय बहुत ही खराब परफॉर्मेंस दी है। यह कंपनी केवल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड है।
लेकिन वर्तमान समय में इस कंपनी की हालत कुछ अच्छी चल रही है कंपनी के पास कोई भी बड़ा लोन नहीं है छोटा मोटा लोन है और कंपनी के शेयर के भाव है पिछले तीन-चार महीनों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है।
कंपनी द्वारा प्रदान की गई रिपोर्ट के अनुसार अंतिम वर्ष की कुल आय 4.271 करोड़ रुपये रही तथा कुल बिक्री 3.398 करोड़ रुपये रही । कंपनी का शुद्ध लाभ 0.557 करोड़ रुपये रहा। एवांस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने चालू वर्ष में -1.062 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान किया है। चलिए अब जानते हैं एवांस टेक्नोलॉजी शेयर प्राइस टारगेट के बारे में विस्तार से-
एवांस टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2030 तक | Avance Technologies share price target 2023 to 2030 Table
साथियों एवांस टेक्नोलॉजीज कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2030 तक की बात करें कंपनी के शेयर अच्छे टारगेट दे सकते हैं क्योंकि लगातार 6 महीने से इस कंपनी के शेयर अच्छा रिटर्न दे रहे हैं लंबे समय के लिए अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो एवांस टेक्नोलॉजीज कंपनी के शेयर अच्छा लाभ कमा कर दे सकते हैं। लेकिन इसमें भी भी बहुत है।
Avance Technologies Share Price Target की बात करें तो वर्ष 2030 तक कंपनी के शेयर के भाव इस लक्ष्य तक पहुंच सकता है जो कि नीचे टेबल में बताया गया है-
Year | 1st Target Rs. | 2nd Target Rs. |
2023 | 1.90 | 2.20 |
2024 | 2.60 | 3.15 |
2025 | 3.65 | 4.50 |
2026 | 5.6 | 6.8 |
2027 | 7.50 | 8.60 |
2028 | 9.00 | 10.20 |
2029 | 11.27 | 12.75 |
2030 | 14.10 | 16.80 |
एवांस टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस टारगेट 2023 | Avance Technologies share price target 2023
Avance Technologies कंपनी का शेयर का भाव पिछले 6 महीनों से अच्छा उछाल दिखा रहा है और सबसे सस्ता शेयर होने के कारण छोटे निवेशक इस कंपनी में निवेश करने के लिए आकर्षक हो रहे हैं। क्योंकि इसने पिछले 6 महीनों में 300% तक का रिटर्न दिया है यानी कि निवेशकों के रुपए को 3 गुना बढ़ाया है।
Also Read – Union Bank share price target
कंपनी के फंडामेंटल को देखते हुए कंपनी काफी स्ट्रांग है बस एक रिस्क का कारण हो सकता है कि प्रमोटर्स के पास कंपनी का शेयर होल्डिंग पर संदेश केवल 0.88% ही है। हां लेकिन अगर कंपनी की बुक वैल्यू काफी अच्छी है कंपनी का शेयर Undervalued है इसीलिए लोग निवेश करने के लिए तैयार हो रहे है।
Avance Technologies Share Price target 2023 की बात करें तो साल के अंत तक कंपनी के शेयर लगभग दोगुना रिटर्न दे सकते हैं सन 2023 का पहला टारगेट 1.90 रुपए और दूसरा टारगेट ₹2.20 आसानी से प्राप्त हो सकता है।
एवांस टेक्नोलॉजीज लक्ष्य 2024 | Avance Technologies share price target 2024
Avance Technologies share price target 2024 की बात करें तो साल 2024 की शुरुआत में मार्च तक एवांस टेक्नोलॉजीज के शेयर के भाव 2.60 रुपए तक का टारगेट दे सकते हैं और साल के एंड तक 3.15 रुपए तक का टारगेट आसानी से मिल सकता है।
एवांस टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस टारगेट 2025 | Avance Technologies Share Price target 2025
एवांस टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस टारगेट 2025 की बात की जाए तो पहला टारगेट 3.65 रुपए तक मिल सकता है और दूसरे टारगेट की बात करें तो 4.50 तक जा सकता है तो आप अपने हिसाब से निवेश कर सकते हैं।
Avance Technologies share price target 2028
अगले 5 साल में एवांस टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस टारगेट 2028 की बात करें तो पहला टारगेट 9.00 रुपए तक जा सकता है और दूसरी टारगेट की बात करें तो 10.50 तक जा सकता है।
एवांस टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस टारगेट 2030 | Avance Technologies share price target 2030
Avance Technologies share price target 2030 की बात की जाए तो 2030 तक एवांस टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस का पहला टारगेट 14.10 तक हो सकता है और दूसरे टारगेट की बात करें तो यह 16 रुपए तक जा सकता है।
क्या Avance Technologies कंपनी के शेयर खरीदे या ना खरीदें
दोस्तों अगर आप Avance Technologies कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं और आप हमारी राय जानना चाहते हैं तो अगर कंपनी के फंडामेंटल की बात करी जाए तो कंपनी काफी स्ट्रांग दिखाई पड़ रही है लेकिन कंपनी के शेयर का भाव बहुत ही कम है इससे मार्केट में लिक्विडिटी कम हो सकती है और इसके दूसरे का रिस्क का कारण यह है कि प्रमोटर्स के बाद नाम मात्र की शेरहोल्डिंग है तो कंपनी कभी भी दिवालिया घोषित हो सकती है लेकिन आपको तब भी कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि कंपनी के शेयर की बुक वैल्यू वर्तमान शेयर के भाव से काफी अधिक है।
Also Read- GG Engineering Share Price Target
लेकिन अगर आप इसमें निवेश करती हैं और अगर शेयर का भाव गिरता है तो आपको लॉस हो सकता है अगर आप निवेश करना चाहती हैं और कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं तो आप अपने कैपिटल का 10% इसमें निवेश कर सकती हैं और शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं। आप इसमें पूरा कैपिटल बिल्कुल भी निवेश ना करें क्योंकि अगर आपने विश कर देते हैं और जब आप एग्जिट करने की सोचते हैं तो आपको कोई इस कंपनी के शेयर बाहर ही ना मिले तो आप हम टेलर को आजमा सकते हैं बस इतना ही कहना चाहते हैं।
Avance Technologies Share Related FAQs
क्या एवांस टेक्नोलॉजीज शेयर खरीदना अच्छा है?
देखिए इस कंपनी के शेयर के कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि कंपनी के शेयर का भाव बहुत ही अधिक कम है अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने कैपिटल का 10% ही निवेश करें।
अवांस टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस टारगेट 2025 तक क्या होगा?
अवांस टेक्नोलॉजी शेयर प्राइस टारगेट 2025 तक₹3 से लेकर ₹4 तक आसानी से हो सकता है।
अवांस टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस टारगेट 2030 तक क्या होगा?
अवांस टेक्नोलॉजी शेयर प्राइस टारगेट 2025 तक 14 रुपए से लेकर 16 रुपए तक आसानी से हो सकता है।
अवांस टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस टारगेट 2024 तक क्या होगा?
अवांस टेक्नोलॉजी शेयर प्राइस टारगेट 2025 तक 2.90 रुपए से लेकर 3.10 रुपए तक आसानी से हो सकता है।
निष्कर्ष | Conclusion
एवांस टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस टारगेट के बारे में आशा है कि आप को पता चल गया होगा कि Avance Technologies share price target 2024, 2025 और 2030 तक क्या हो सकते हैं इसके साथ ही एवांस टेक्नोलॉजीज कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए या फिर नहीं यही कि आपको जानकारी नहीं होगी अगर आप और किसी कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बताएं हम उस पर भी एक पोस्ट आपको लिखेंगे एवं इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.