Sanghi Industries Share Price Target – नमस्कर दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट में, अगर आप शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने की सोच रहे है या आप संघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर खरीदने की सोच रहे है तो यह पोस्ट आपके लिये बहुत ही उपयोगी साबित होने बाली है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप संघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ले सकते है।
आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपके लिये Sanghi Industries limited share price target के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने बाले है इसलिये आप इस पोस्ट से अंत तक जुड़े रहें, तो ज्यादा देर न करते हुये आगे बढ़ते है।
संघी इंडस्ट्रीज कंपनी की जानकारी | Sanghi Industries Company Full Information
संघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड क्लिंकर और सीमेंट की निर्माता कंपनी है। सांघी सीमेंट का उत्पादन गुजरात के कच्छ जिले के अब्दासा तालुका में सांघीपुरम में स्थित दुनिया के सबसे बड़े सिंगल-स्ट्रीम सीमेंट प्लांट में किया जाता है।
संघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड क्लिंकर और सीमेंट की निर्माता कंपनी है। सांघी सीमेंट का उत्पादन गुजरात के कच्छ जिले के अब्दासा तालुका में सांघीपुरम में स्थित दुनिया के सबसे बड़े सिंगल-स्ट्रीम सीमेंट प्लांट में किया जाता है। यह प्लांट मैसर्स फुलर इंटरनेशनल इंक, यूएस और उनके भारतीय सहयोगी फुलर केसीपी के सहयोग से स्थापित किया गया है।
Also Read- Avance technologies share price target
संघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना 1985 में हुई थी अगर इस कंपनी के मालिक की बात करें तो उनका नाम रवि संघी है,
संघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की कुल सम्पत्ति 3709 करोड़ रुपये बताई गई है।
Company Name | Sanghi industries Limited(संघी इंडस्ट्रीज लिमिटिड) |
NSE Sine | SANGHIND |
Market Cap | 2.86 Cr |
CMP | 110.65 |
52w High | 110.65 |
52w Low | 38.35 |
कंपनी मालिक का नाम | रवि संघी |
कंपनी की कुल सम्पत्ति | 3709 करोड़ |
कंपनी की स्थापना | सन 1985 |
P/E Ratio | NA |
Sanghi Industries Limited Today Market Price
अगर हम Sanghi Industries Limited के वर्तमान मूल्य की बात करें तो इसका मूल्य 110 रुपये 65 पैसे है (06/08/2023)
Sanghi Industries Share price target 2023 to 2030
संघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अगले दस बर्षो के शेयर मूल्यों को एक तालिका के माध्यम से दर्शाया है।
Taerget Year’s | 1st Target | 2nd Target |
2023 | 125 | 135 |
2024 | 148 | 165 |
2025 | 182 | 200 |
2026 | 224 | 255 |
2027 | 280 | 310 |
2028 | 350 | 290 |
2029 | 440 | 500 |
2030 | 560 | 620 |
2031 | 700 | 790 |
2032 | 880 | 1020 |
संघी इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस टारगेट | Sanghi Industries Share price target 2023
Sanghi Industries Limited Share price target 2023 : कंपनी का मार्केट कैप 2,858 करोड़ का है, तो कंपनी के पास फ्री कैश 45.73 करोड़ की है, sanghi industries share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 72.72% की है, तो कंपनी के वर्तमान कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1378 करोड का कर्ज है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 20.25%, प्रॉफिट ग्रोथ 48.05% का दर्ज है।
Also Read- Adani Power Share Price Target 2023
कंपनी की एंटरप्राइज वैल्यू 4,190 करोड की है, तो कंपनी के टोटल कुल शेयर की संख्या 25.83 करोड़ के आसपास है, sanghi industries share कंपनी का फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू 60.36 रुपए की है, कंपनी के ROE 2.24% और ROCE 4.33% के दर्ज है।
कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 72.72% की दर्ज है जिसके तहत 2023 में इसका पहला लक्ष्य ₹125 और दूसरा लक्ष्य ₹135 तक जा सकता है।
संघी इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस टारगेट | Sanghi Industries Share price target 2024
Sanghi Industries Share price target 2024 : संघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अपने प्रोडक्ट की डिमांड भारत के साथ साथ पूरी दुनिभर में देखने को मिलता हैं। अपने प्रोडक्ट की एक्सपोर्ट लगभग कंपनी 40 देशों से भी ज्यादा कस्टमर को करता है, जिसमे कंपनी उत्पादन प्रोडक्ट का 60 पतिशत से भी ज्यादा प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करता हैं।
पिछले 5 साल के ऊपर हमने नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी ली तो कंपनी लगातार एक ही रेंज में नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट दर्ज कर रही है लेकिन वर्तमान में थोड़ी गिरावट नजर आ रही है लेकिन कंपनी अगर भविष्य में अच्छे खासे नेट सेल्स जनरेट करके नेट प्रॉफिट में भी सुधार कर सकती है।
कंपनी में पिछले 1 साल में 161.5% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं जिसके तहत 2024 में पहला लक्ष्य ₹148 और दूसरा लक्ष्य ₹165 तक जा सकता है।
संघी इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस टारगेट | Sanghi Industries Share price target 2025
Sanghi Industries Share price target 2025 : कंपनी के रिटर्न की जानकारी लेते हैं, तो कंपनी ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 3.7% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है तो पिछले 3 साल में कंपनी ने 64.6% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है, तो पिछले 1 साल में कंपनी ने 170.9% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है।
मतलब कंपनी ने शॉर्टकट में अपने निवेशकों को अच्छी-खासी बंपर कमाई करने वाला यह स्टॉक साबित हुआ है कंपनी का PEG ratio 0.17 का दर्ज है जिसे 2025 में इसका 2025 में पहला लक्ष्य ₹182 और दूसरा लक्ष्य ₹200 तक जा सकता है।
संघी इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस टारगेट 2030 | Sanghi Industries Share price target 2030
Sanghi Industries Limited Share price target 2030 : कंपनी के प्रोमोटर होल्डिंग 72.72% की है जो काफी अच्छी है। कंपनी के पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 170% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
संघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बढ़ते व्यापार को देखते हुए हमारी रिसर्च टीम ने sanghi industries share price target 2030 के लिये पहला लक्ष्य 560 रुपये तथा दूसरा लक्ष्य 620 रुपये के आस पास रखा है।
संघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर कैसे खरीदे
अगर आप मन में यह सवाल है कि संघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर कैसे खरीदें ? तो आपके सवाल का जबाब लेकर आये है। अगर आप इस कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है तो किसी भी ब्रोकर का खाता बिल्कुल फ्री खुलबा सकते है।
हम आपके लिये कुछ भरोसेमंद ब्रोकर का नाम बता रहे है जो निम्नलिखित है।
- MO Investor इस कम्पनी में आप अपना डीमेट खाता
- खोलकर बहुत सी सेवाएँ मुफ्त पा सकते है (P1015300) इस प्रोमो कोड का प्रयोग अनिवार्य है।
- Upstox
- Zerodha
- Angelone
- OnyMP Trade
संघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड में पैसा निवेश करें या नही
हमने आपको संघी इंडस्ट्रीज के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है और कंपनी के लॉस प्रॉफिट को भी बताया है फिर भी अगर आप जानना चाहते है कि इस कंपनी में पैसा निवेश करना चाहिए या नही तो हमारी टीम की रिसर्च के अनुसार निवेशकों को इस कंपनी में पैसा निवेश जरूर करना चाहिए।
Also Read- Alok Industries share price target
निवेशकों के लिये इस कंपनी में अपना पैसा लम्बे समय के लिए होल्ड करना चाहिए , लम्बे समय के लिये अगर कोई अपना पैसा निवेश करता है तो 100℅ उस निवेशक को अच्छे रिटर्न्स मिलने की सम्भाबना है। अगर आप 2030 या उससे भी अधिक समय के लिये पैसा निवेश करते है तो आपको अपना पैसा दोगुने या तीन गुने से भी ज्यादा मिलने के आसार बने रहेंगे।
Sanghi Industries Limited FAQs
संघी इंडस्ट्रीज क्या करती है?
सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एसआईएल) की कच्छ जिले के सांघीपुरम में एक एकीकृत विनिर्माण इकाई है – जो क्षमता के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी एकल-स्थान सीमेंट और क्लिंकर इकाई है।
संघी इंडस्ट्रीज 2023 का शेयर प्राइस टारगेट क्या है ?
संघी इंडस्ट्रीज 2023 का शेयर प्राइस टारगेट 135 रुपये है ।
संघी इंडस्ट्रीज 2025 का शेयर प्राइस टारगेट क्या है ?
संघी इंडस्ट्रीज 2023 का शेयर प्राइस टारगेट 200 रुपये है ।
संघी इंडस्ट्रीज 2030 का शेयर प्राइस टारगेट क्या है ?
संघी इंडस्ट्रीज 2023 का शेयर प्राइस टारगेट 620 रुपये है ।
संघी इंडस्ट्रीज का NSE Sine क्या है ?
संघी इंडस्ट्रीज NSE Sine SANGHIIND है।
संघी इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस टारगेट के बारे में आशा है कि आप को पता चल गया होगा कि Sanghi Industries share price target 2024, 2025 और 2030 तक क्या हो सकते हैं इसके साथ ही संघी इंडस्ट्रीज कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए या फिर नहीं यही कि आपको जानकारी नहीं होगी अगर आप और किसी कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बताएं हम उस पर भी एक पोस्ट आपको लिखेंगे एवं इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.