Zomato Share Price Target: नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका, हमारी वेबसाइट Sherepricetarget.com में अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है या फिर जोमैटो कंपनी के शेयर के बारे में जानकारी चाहते है तो आप इस पेज से अंत तक जुड़े रहिये हम आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक देने जा रहे है।
अगर आप जोमैटो शेयर प्राइस टारगेट (Zomato Share Price Target) के बारे में जानना चाहते है तो हम आपके लिए 2023 से लेकर 2030 तक के जोमैटो कम्पनी में होने बाले सभी टारगेट पर विस्तार से चर्चा करने बाले है जिसे पढ़ कर आप यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि आपको Zomato में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए या नही। तो आप इस पोस्ट से आखिरी तक जुड़े रहें।
Zomato Company Full Details
Zomato Share Price Target:Zomato भारत की एक मल्टीनेशनल Food Delivery कंपनी है। इसकी स्थापना साल 2008 में दीपिंदर गोयल और पंकज चड्डा के द्वारा किया गया थी। जोमाटो भारत के अलावा दुनिया के 24 देशों के 10 हजार से भी अधिक शहरों में अपनी सर्विसेज प्रदान करती है।
भारत मे इसका मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा में स्थित है। खाना आर्डर करते समय आपको ये रेस्टुरेंट के बारे में तमाम तरह की जानकारी देती है जैसे की रेस्टुरेंट का कस्टमर रेटिंग क्या है फ़ूड आइटम्स के मेनू और साथ ही यूजर का रिव्यु आदि।
जोमैटो कम्पनी ग्राहकों के लिए खाना या फूड जल्दी से जल्दी पहुचाने का कार्य करती है इस कम्पनी की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है और जोमैटो के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही।
Company Name | Zomato Food Delivery Company |
NSE Sine | ZOMATO |
Market Cap | 72.96 TCr |
P/E Ratio | NA |
Face Value | NA |
52w High | 107.70 |
52w Low | 44.35 |
CMP | 104.45 (07/10/2023) |
ऑनलाइन फूड डिलीवरी लॉकडाउन के बाद बहुत तेजी से ग्रोथ में आइ है जिसमें जोमैटो / कंपनी बहुत तेजी से ग्राहकों के दिलों में राज करने लगी है। निवेशकों के लिये जोमैटो कम्पनी में निवेश करने के लिये कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है जो हम आगे आपको बताने बाले है।
हम आपके लिये अलग अलग वर्षो के लिए Zomato कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट लेकर आये है जो आगे आपको बताए गए है।
Zomato Share Price Target 2023
Zomato Share Price Target 2023: फूड डिलीवरी में जोमैटो भारत की प्रसिद्ध कम्पनी है , पिछले कुछ समय से भारत मे फूड डिलीवरी का बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ रहा है और अगर जोमैटो के विजनेस की बात करे तो जोमैटो के महीने के सक्रिय ग्राहकों की संख्या 32.1 मिलियन से अधिक है और आगे के समय मे इस कंपनी के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।
जोमैटो कंपनी की लोकप्रियता और व्यापार को बढ़ते हुए देखकर इसके Zomato Share Price Target 2023 का पहला टारगेट 105 रुपये के आसपास और दूसरा टारगेट 110 रुपये का अनुमान लगाया जा रहा है।
Zomato Share Price Target 2024
Zomato Share Price Target 2024: आज के समय की बात करें तो इस कम्पनी का विस्तार देश के बड़े बड़े शहरों में फैला हुआ है लेकिन आने बाले समय मे जोमैटो की शाखाये देश के अन्य शहरों में स्टार्ट होने की सम्भाबना बनी हुई है , जैसे ही इस कंपनी का विस्तार देश के अन्य मध्यम शहरों में हो जाएगा तभी से इस कम्पनी की ग्रोथ और फायदा बढ़ने लगेगा।
जोमैटो देश मे अभी सबसे अधिक फूड डिलीवरी करने का कार्य कर रही है अगर इसके बढ़ते हुए कारोबार को ध्यान में रखा जाए तो इस कंपनी के शेयर 2024 में उछाल ला सकते है इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुये हमने Zomato Share Price Target 2024 में इसका पहला share Price पहला target 125 रुपये ओर दूसरा share price target 140 रखा है ।
इस कम्पनी के शेयर 104 पहला टारगेट ओर दूसरा टारगेट 110 आसानी से पा सकता है जो भी निवेशक इस फूड कंपनी में अपना पैसा निवेश करना चाहते है वो इसके कुछ शेयर होल्ड करके जरूर रखें , यह आने बाले समय मे अच्छा रिटर्न्स देने बाले शेयर की लिस्ट में जरूर आएंगे।
Zomato Share Price Target 2025
Zomato Share Price Target 2025: हम आपको पहले ही बता चुके है कि आने बाले समय मे इस कंपनी ग्रोथ बढ़ने बाली है क्योंकि लोग जितना डिजिटल होते जाएंगे उतना ही इस कम्पनी को फायदा होता जाएगा, पिछले कुछ सालों में देखे तो कंपनी काफी सारे ऐसे नए पिनकोड पर अपना फूड डिलीवरी सर्विसेज ऑफर करता हुआ है दिखाई दे रहा है और आनेवाले दिनों में और भी नए नए लोकेशन पर अपना सर्विसेज ऑफर करने की मैनेजमेंट का पूरा प्लान बनाते हुवे दिखाई दे रही है।
जैसे जैसे Zomato नए नए लोकेशन पर अपना फुड डिलीवरी बिज़नस सालू करते हुवे नजर आएंगे इसका फ़ायदा कंपनी के बिज़नस पर धीरे धीरे जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
आने बाले समय मे जोमैटो के शेयर प्राइस की कीमत आसमान छूने को तैयार है हालाकिं आज के समय मे कम्पनी उम्मीद के हिसाब से फायदा नही दे रही है लेकिन इसकी पॉलिसी को देखते हुए Zomato Share Price Target 2025 के लिए इसका पहला टारगेट 150 रुपये और बात करें दूसरे टारगेट की तो इसका दूसरा टारगेट 165 पहुचने की प्रबल सम्भाबना बनी हुई है।
Zomato Share Price Target 2030
Zomato Share Price Target 2030: जोमैटो मैनेजमेंट आनेवाले सालों में अपने इंटरनेशनेल मार्किट में अपनी ग्रोथ बढ़ाने के लिए कंपनी अपने वर्तमान इंटरनेशनल मार्किट में अपना नेटवर्क मजबूत करने के साथ साथ अलग अलग नए देशों की मार्किट में भी अपने बिजनेस को फ़ैलाने की मैनेजमेंट पूरी योजना बनाते हुये नजर आ रहा है।
आनेवाले दिनों में अगर कम्पनी की रणनीति के मुताबिक नए इंटरनेशनल मार्किट में बिजनस को फैलाने में कामियाब हासिल होती है तो Zomato को जरूर इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलता हुआ नज़र आनेवाला हैं।
अभी देखा जाए तो कंपनी का बिज़नसे इंटरनेशनल मार्किट में लगभग 23 देशों में फैला हुवे है जिसमें UAE, Australia, New Zealand, Philippines, Indonesia, Malaysia, USA जैसी बहुत सारे बड़े बड़े देश शामिल है, जहा से कंपनी को लगभग 10 पतिशत की आसपास फायदा आता हुआ देखने को मिलता हैं इन्ही सब बिंदुओं को देखते हुए इसके Zomato Share Price Target 2030 का पहला टारगेट 460 रुपये और दूसरा टारगेट 490 हो सकता है।
निवेशकों के लिये 2030 तक के लिये जोमैटो में अपना पैसा जरूर निवेश करना चाहिए क्योंकि इस कम्पनी से 2030 तक बहुत ही अच्छे रिटर्न्स मिलने के आसार है।
Zomato Share Price Target Next 10 Year’s
अगर आपने ऊपर दिये हुये 2023,2024,2025 और 2030 के Share price target को देख लिया है और आप आने बाले 10 वर्षो के टारगेट का अनुमान देखना चाहते है तो हम आपके लिये Zomato Share Price Target Next 10 Year’s लेकर आये है जिन्हें आप तालिका के माध्यम से देख सकते है।
Target Year’s | 1st Target | 2nd Target |
2023 | 105 | 110 |
2024 | 125 | 140 |
2025 | 150 | 165 |
2026 | 180 | 195 |
2027 | 210 | 265 |
2028 | 273 | 282 |
2029 | 290 | 300 |
2030 | 312 | 325 |
2031 | 337 | 380 |
2032 | 460 | 490 |
हमने आपके लिये आने वाले 10 वर्षों के टारगेट दिये है आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी टारगेट को चुनकर जोमैटो में अपना पैसा निवेश कर सकते है।
Zomato के share कैसे खरीदें
अगर आप Zomato के share कैसे खरीदें इस सवाल को लेकर परेशान है तो आपके लिये बता दे कि आप किसी भी कम्पनी में अपना फ़्री डीमेट अकॉउंट खोल कर अपना पैसा निवेश कर सकते है। हम आपके लिये कुछ प्रचलित कम्पनियों के नाम बता रहे है आप किसी भी कम्पनी में अपना खाता खोल कर निवेश कर सकते है।
- MO Investor इस कम्पनी में आप अपना डीमेट खाता खोलकर बहुत सी सेवाएँ मुफ्त पा सकते है (P1015300) इस प्रोमो कोड का प्रयोग अनिवार्य है।
- Upstox
- Zerodha
- Angelone
- OnyMP Trade
Zomato Company में पैसा निवेश करना चाहिए या नही
Zomato एक नई कंपनी है जो खुद को बाजार में स्थापित करने की कोशिश कर रही है। इस कंपनी में मुख्य और गंभीर चिंता है कि यह घाटे में चल रही कंपनी है। यह एक चिंता का विषय है, हालांकि प्रबंधन के पास आगे बढ़ने वाली मजबूत विकास योजनाएं हैं जो पुनरुद्धार में सहायता करेंगी।
दूसरी ओर, Zomato खाद्य वितरण सेवाओं में मार्केट लीडर बन रहा है। यह हमें थोड़ा अनुमान देता है कि मैनेजमेंट कंपनी को विकसित करने के लिए अच्छे प्रयास कर रही है।
और कम्पनी के फैलते व्यापार को देखते हुये हमारी टीम की यही राय है कि आप इस कम्पनी में पैसा लम्बे समय के लिये निवेश कर सकते है जिससे आपको अच्छे रिटर्न्स मिलने की ज्यादा सम्भावना है, आप कम समय यानि एक या दो वर्ष के लिये इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट न करें।
Zomato Share Price Target FAQs
1. जोमैटो कंपनी क्या करती है ?
एक भारतीय बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन रेस्टोरेंट खोजने और खाना मंगवाने वाली कंपनी है, जिसकी स्थापना पंकज चड्डा और दीपिंदर गोयल ने 2008 में किया था।
2. जोमैटो कंपनी का टर्नओवर कितना है?
Zomato का Revenue वित्तीय वर्ष 2023 में 4,192 करोड़ की है लेकिन इसके बावजूद भी यह अभी फिलहाल Profitable नही है।
3. जोमैटो का मालिक कौन है?
दीपिंदर गोयल ज़ोमैटो के संस्थापक हैं। इस फूड वेबसाइट पर 23 देशों के
12 लाख रेस्टोरेंट की जानकारी उपलब्ध है।
4. जोमैटो पार्टनर कैसे बनें?
1. ZOMATO JOIN के लिए सबसे पहले जोमैटो वेबसाइट विजिट करें 2. फिर BECOME A ZOMATO RIDER विकल्प क्लिक करें
3. अब शहर / नाम / पता/मोबाईल नंबर इत्यादि जानकारी जोमैटो अप्लाई फॉर्म में
भरें
4. इसके बाद GET APP LINK विकल्प पर क्लिक करें
5. इसके बाद Zomato APP DOWNLOAD LINK दिया जायेगा
मैं जोमैटो और स्विगी से कैसे जुड़ सकता हूँ?
ज़ोमैटो और स्विगी पर घरेलू भोजन बेचने या खाद्य व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रत्येक खाद्य व्यवसाय भागीदार को ज़ोमैटो और स्विगी के साथ घरेलू भोजन ऑनलाइन बेचने के लिए एफएसएसएआई पंजीकरण लेने की आवश्यकता होती है। FSSAI लाइसेंस उन खाद्य व्यवसाय संचालकों के लिए एक बुनियादी और प्रारंभिक आवश्यकता है जो ज़ोमैटो और स्विंगी। पर ऑनलाइन भोजन बेचना चाहते हैं।
हमने अपने आर्टिकल जोमैटो शेयर प्राइस टारगेट | Zomato Share Price Target में आपके लिये जोमैटो कंपनी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिससे आप सुनिश्चित हो गए होंगे कि आप इस कंपनी में निवेश कर सकते या नही ।
Also Read- Himadri share price target
आशा करते है आपको हमारा आर्टिकल जोमैटो शेयर प्राइस टारगेट | Zomato Share Price Target पसन्द आया होगा और हमारे द्वारा दी हुई जानकारी से आप सन्तुष्ट होंगे, अगर आप हमारे आर्टिकल पर अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहते है तो कॉमेंट के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है। धन्यवाद…
Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.